अंता (बारां). अंता स्थित एनटीपीसी सहित अन्य एनटीपीसी की परियोजनाओं ने अपनी कार्यप्रणाली में नवाचार के नए उपाय किए हैं. जिसके तहत NTPC डिजिटलीकरण और ऑनलाइन प्रशिक्षण पर ध्यान दे रही है. इसी क्रम में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बैठक का आयोजन कर सोशल डिस्टेंसिंग और समय की बचत का पालना कर रही है.
एनटीपीसी ने लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए सीखने और विकास करने के लिए अवसर जुटाए हैं. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की शर्तों को पूरा करते हुए एनटीपीसी लर्निंग एंड डेवलपमेंट की रणनीति को डिजिटलीकरण और ऑनलाइन प्रशिक्षण से इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी सहायता से कर्मचारियों को और समृद्ध किया जा सके. साथ ही वे इन सेवाओं को कहीं से भी हासिल कर सकें. NTPC और अन्य परियोजनाओं में पेपर लेस ऑफिस अवधारणा को ध्यान में रखते हुए यह प्रणाली विकसित की गई है. जिससे डिजिटल के जरिए फाइलें एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक जा रही हैं. इससे न केवल कागजों की बचत हो रही है बल्कि फाइलों का अनुमोदन और संचार आदि कम समय में हो रहा है. जिससे कार्य प्रणाली को नई गति मिली है. इसके अतिरिक्त कई बैठकों का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. जिससे समय की बचत के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके.
यह भी पढ़ें. बारां: शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने वाला प्रधानाचार्य निलंबित
NTPC के अफेक्स एल एंड डी सेंटर पॉवर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने तकनीकी कार्यात्मक स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर कई विषयों में 250 से अधिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं. बाहरी एजेंसियों जैसे विश्व बैंक और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ भी कंपनी ने सहयोग किया है. आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से समग्र कल्याण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इसमें सभी उम्र के कर्मचारी और परिवार के सदस्य भाग ले सकते हैं. कंपनी ने एक और अनोखा कदम उठाते हुए 45 डे लर्निंग चैलेंज के लिए साझेदारी की है.
यह भी पढ़ें. बारांः अंता NTPC में 2 महीने में 2 दिन हुआ विद्युत उत्पादन, बिजली की मांग घटी
जिससे कर्मचारियों को तकनीकी, वित्त और मानव संसाधन जैसे विषयों के बारे में 45 दिनों के दौरान प्रशिक्षित किया जा सके. यह प्रक्रिया कर्मचारी घर से पूरी करते हैं. इसके बाद प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं. पॉवर प्लांट से संबंधित अनिवार्य उपकरण जैसे टरबाइन, बायलर, वाटर केमिस्ट्री, नवकरणीय ऊर्जा और अन्य महत्वपूर्ण प्रचालन और अनुरक्षण क्षेत्रों में इन हाउस के साथ गेस्ट फैक्ल्टीज की सहायता से भी कक्षाएं आयोजित की जा रही है.