ETV Bharat / state

बारांः वन विभाग की कार्रवाई, 6 बीघा अतिक्रमित भूमि को कराया मुक्त - Baran News

बारां जिले के बापचा थाना क्षेत्र में छबड़ा वन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए फसल को नेस्तनाबूद करते हुए 6 बीघा अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त कराया.

छबड़ा वन विभाग की कार्रवाई, Action of forest department
छबड़ा वन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 4:42 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के बापचा थाना क्षेत्र के जेपला में वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग ने कार्रवाई की. विभाग ने कार्रवाई करते हुए फसल को नेस्तनाबूद करते हुए 6 बीघा वन भूमि को मुक्त कराया. वहीं, वन विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

छबड़ा वन विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने वन विभाग छबड़ा को जेपला निवासी अतिक्रमी रूप सिंह राजपूत की ओर से 6 बीघा वन भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर फसल बोने की शिकायत की गई थी. शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में नाका जेपला में अतिक्रमी रूप सिंह की ओर से 6 बीघा भूमि में बोई फसल को नष्ट किया गया. साथ ही अतिक्रमी के कब्जे से वन भूमि को मुक्त कराया गया.

पढ़ें- बीकानेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नामी ब्रांड की एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स

वहीं, वन विभाग की कार्रवाई में वनपाल नंद किशोर मीणा, रामेश्वर मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल मोहम्मद अखलाक, रामचंद्र मीणा, और वन रक्षक सत्यनारायण चौधरी मौजूद रहे.

छबड़ा (बारां). जिले के बापचा थाना क्षेत्र के जेपला में वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग ने कार्रवाई की. विभाग ने कार्रवाई करते हुए फसल को नेस्तनाबूद करते हुए 6 बीघा वन भूमि को मुक्त कराया. वहीं, वन विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

छबड़ा वन विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने वन विभाग छबड़ा को जेपला निवासी अतिक्रमी रूप सिंह राजपूत की ओर से 6 बीघा वन भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर फसल बोने की शिकायत की गई थी. शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में नाका जेपला में अतिक्रमी रूप सिंह की ओर से 6 बीघा भूमि में बोई फसल को नष्ट किया गया. साथ ही अतिक्रमी के कब्जे से वन भूमि को मुक्त कराया गया.

पढ़ें- बीकानेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नामी ब्रांड की एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स

वहीं, वन विभाग की कार्रवाई में वनपाल नंद किशोर मीणा, रामेश्वर मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल मोहम्मद अखलाक, रामचंद्र मीणा, और वन रक्षक सत्यनारायण चौधरी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.