छबड़ा (बारां). जिले के बापचा थाना क्षेत्र के जेपला में वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग ने कार्रवाई की. विभाग ने कार्रवाई करते हुए फसल को नेस्तनाबूद करते हुए 6 बीघा वन भूमि को मुक्त कराया. वहीं, वन विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने वन विभाग छबड़ा को जेपला निवासी अतिक्रमी रूप सिंह राजपूत की ओर से 6 बीघा वन भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर फसल बोने की शिकायत की गई थी. शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में नाका जेपला में अतिक्रमी रूप सिंह की ओर से 6 बीघा भूमि में बोई फसल को नष्ट किया गया. साथ ही अतिक्रमी के कब्जे से वन भूमि को मुक्त कराया गया.
वहीं, वन विभाग की कार्रवाई में वनपाल नंद किशोर मीणा, रामेश्वर मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल मोहम्मद अखलाक, रामचंद्र मीणा, और वन रक्षक सत्यनारायण चौधरी मौजूद रहे.