बारां. एसीबी टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लेखाधिकारी शंभू दयाल को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखाधिकारी शंभू दयाल ने रिश्वत की यह राशि परिवादी ठेकेदार से उसकी जमा सिक्योरिटी राशि 3 लाख रुपए वापस देने की एवज में 1 फीसदी के अनुसार रिश्वत दिए जाने की मांग रखी थी.
एसीबी के सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि बूंदी निवासी गुलाबलाल ने एसीबी बारां में परिवाद पेश किया था कि उसने जलदाय विभाग में ठेकेदारी का कार्य किया था. जिसकी धरोहर राशि के रूप में 3 लाख रुपए जमा करवाए थे.
यह भी पढ़ें : नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर
वह कार्य पूरा हो गया और उसका बिल भी पास हो गया. लेकिन वहां जमा धरोहर राशि की वापसी के लिए पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लेखाधिकारी शंभू दयाल गुप्ता की ओर से 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया.
यह भी पढ़ें : बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब
जिसमें रिश्वत मांगने की बात सामने आ गई. सोमवार को ट्रेप की कार्रवाई का आयोजन किया गया. जिसमें परिवादी गुलाबचंद से आरोपी लेखाधिकारी शंभू दयाल गुप्ता ने रिश्वत के तीन हजार रुपए लिए. इसके बाद परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने आरोपी लेखाधिकारी शंभू दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी शंभू दयाल गुप्ता के घर की तलाशी भी एसीबी की टीम ने शुरू कर दी है.