छबड़ा (बारां). एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर छबड़ा कस्बे में रैली निकाली और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिला संयोजक जितेंद्र लोधा और महामंत्री एवं पार्षद मुकेश पांचाल के नेतृव में दोपहर 2 बजे आदिवासी बस्ती सामुदायिक भवन से विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रारम्भ हुई. आक्रोश रैली कस्बे के मुख्य बाजार में होती हुई एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंची, जहा परिषद कार्यकर्ताओ ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा धरने पर बैठ जमकर विरोध जताया.
परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा करीबन 15 से 20 मिनिट तक छबड़ा सालपुरा मार्ग पर जाम लगा सड़क पर ही कार्यकर्ता बैठे रहे. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में परिषद द्वारा रखी गई 4 सूत्रीय मांगों में सबसे पहले तो विद्यार्थियों की रोकी गई छात्रवृत्ति को दोबारा शुरू किया जाने, दोनों महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, निर्माणाधीन भवन को पूर्ण कर उसमें महाविद्यालय संचालित करने एवं बरड़िया महाविद्यालय को मर्ज कर उक्त भवन में कन्या महाविद्यालय शुरू किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार
परिषद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भरे लहजे में राज्य सरकार को अवगत कराया कि पूर्व में भी परिषद द्वारा समय समय पर ज्ञापन सौंप मांगे की गई, किंतु राज्य सरकार द्वारा छबड़ा कस्बे के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया है. मांगें नहीं मानने पर परिषद कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.