बारां. सदर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 करोड़ की लूट के (Absconded Accused arrested of Baran loot Case) आरोप में 5 साल से फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों ने 15 फरवरी 2017 को भोपाल से दिल्ली जा रहे विदेशी सिगरेट से भरे कंटेनर से लगभग 3 करोड़ रुपये की सिगरेट चोरी कर ली थी.
पुलिस के अनुसार बदमाशों समेत गेंग के अन्य सदस्यों ने बटावदा गांव के पास एनएच 27 पर भोपाल से दिल्ली जाते समय महंगी विदेशी सिगरेट के भरे एक कंटेनर को रुकवाकर चालक व परिचालक के हाथ पैर बांध दिए. साथ ही कंटेनर से करीब 3 करोड़ रुपये की सिगरेट लेकर फरार हो गए थे. इस पर पीड़ित चालक लाखनसिंह की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ें. शराब के लिए पैसे कम पड़े तो 20 वर्षीय युवक ने लूट के लिए बना ली गैंग, ऐसे आया पकड़ में
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोज पुत्र राजाराम कंजर व दिनेश पुत्र वासुदेव कंजर निवासी टोककला मध्यप्रदेश को येरवडा पुणे महाराष्ट्र से बापर्दा गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान के बारां व झालावाड़ जिलों में ट्रक लूटना कबूल किया है. घटना में शामिल शेष आरोपियों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 1-1 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.