बारां. जिले के अंता के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सोमवार को कपड़ों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई. आपको बता दे कि कंटेनर कानपुर से अहमदाबाद जा रहा था.इसी दौरान अंता के निकट नेशनल हाईवे पर अचानक कंटेनर में से धुआं उठने लगा.
धुआं उठता देख ड्राइवर ने कंटेनर को काफी दूर तक भगाया.उसके बाद कंटेनर में आग की लपटों को देख नेशनल हाईवे पर एक तरफ कंटेनर के ब्रेक लगाकर खलासी और चालक दोनों कटने से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं चालक ने इस हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई.जिसके बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची करीब 4 घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
फिलहाल चालक की मानें तो कंटेनर में आग वायरिंग की शार्ट सर्किट के कारण लगी है.इस हादसे में खलासी और चालक दोनों सुरक्षित है.अभी तक इस पूरे हादसे में यह कहा जाना मुश्किल है कि आग के कारण नुकसान कितना हुआ है.