ETV Bharat / state

चाय बनाते समय छप्पर में लगी आग, परिवार को भारी नुकसान - rajasthan latest hindi news

छबड़ा थाना क्षेत्र के अमिनपुरा गांव में एक खेत पर बने छप्पर में आग लगने से एक गाय और दो बकरियां जिंदा जल गई. वहीं, आग में दो बच्चों के जलने की आशंका को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, दोनों बच्चे खेत में सुरक्षित मिल गए. मौके पर पहुंची छबड़ा पुलिस और dsp ओमेंद्र शेखावत सहित ग्रामीणों ने दमकल को मौके पर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

fire broke out in the shed , fire in shed in baran
चाय बनाते समय छप्पर में लगी आग
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:50 AM IST

छबड़ा (बारां). छबड़ा थाना क्षेत्र के अमिनपुरा गांव में एक खेत पर बने छप्पर में आग लगने से एक गाय और दो बकरियां जिंदा जल गई. वहीं, आग में दो बच्चों के जलने की आशंका को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, दोनों बच्चे खेत में सुरक्षित मिल गए. मौके पर पहुंची छबड़ा पुलिस और dsp ओमेंद्र शेखावत सहित ग्रामीणों ने दमकल को मौके पर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें: अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत

जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे अमीन पूरा निवासी पप्पू लाल बैरवा के खेत पर बनी छप्पर पॉश टापरी में आग लग गई. आग पास में रखे चारे में भी फैल गई. आग से पप्पू के गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया. वहीं, आग लगने का कारण दोनों बच्चों के चाय बनाते समय लगने का बताया जा रहा है. टीम के प्रयास से खेतों में ही बच्चों की तलाश की, तो पप्पू बैरवा के दोनों बच्चे सुरक्षित मिल गए.

छबड़ा (बारां). छबड़ा थाना क्षेत्र के अमिनपुरा गांव में एक खेत पर बने छप्पर में आग लगने से एक गाय और दो बकरियां जिंदा जल गई. वहीं, आग में दो बच्चों के जलने की आशंका को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, दोनों बच्चे खेत में सुरक्षित मिल गए. मौके पर पहुंची छबड़ा पुलिस और dsp ओमेंद्र शेखावत सहित ग्रामीणों ने दमकल को मौके पर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें: अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत

जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे अमीन पूरा निवासी पप्पू लाल बैरवा के खेत पर बनी छप्पर पॉश टापरी में आग लग गई. आग पास में रखे चारे में भी फैल गई. आग से पप्पू के गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया. वहीं, आग लगने का कारण दोनों बच्चों के चाय बनाते समय लगने का बताया जा रहा है. टीम के प्रयास से खेतों में ही बच्चों की तलाश की, तो पप्पू बैरवा के दोनों बच्चे सुरक्षित मिल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.