अंता (बारां). पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध खनन और मादक पदार्थो के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अवैध खनन परिवहन के मामले में एक कम्प्रेशर मशीन सहित 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.
थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि खान की झोपड़िया से अवैध पत्थर खनन परिवहन के मामले में 6 खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक चालकों ने पुलिस को आता देखकर ट्रॉली को खाली कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पत्थर तोड़ने की मशीन भी जब्त की है.
यह भी पढ़ें. डकैती की साजिश रचने वाले गैंग का सरगना निकला बाल अपचारी
इसी तरह दूसरी कार्रवाई रायपुरिया में की गई. जहां से अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल, तस्कर अभी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.