छबड़ा (बारां). चाचौड़ा गांव मे 11 केवी लाइन की चपेट में आने से आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका छबड़ा चिकित्सालय में उपचार जारी है. वहीं 2 लोगों की स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों ने कोटा के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें- अजमेर: डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार चाचौड़ा गांव के आधे दर्जन लोग ट्यूबेल में मोटर उतार रहे थे कि खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार पाइप को छू जाने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन छबड़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाए. जिसमे पिंटू और रोशन की स्थिति गंभीर होने और अधिक झुलसने से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वही तोरण, पवन, मुकेश, लोकेश का छबड़ा चिकित्सालय में उपचार जारी है.
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके है, जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके है. लेकिन फिर भी इसे लेकर अब तक कोई ठोस कदम बिजली विभाग की ओर से नहीं उठाए गए हैं.