छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीम पूर्ण रूप से अलर्ट है. इसी कड़ी में छबड़ा डीएसपी व चिकित्सा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसके चलते मोतीपुरा थर्मल से चार इंजीनियरों को दस्तयाब कर क्वॉरेंटाइन के लिए छबड़ा के केड्यावन मॉडल स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.
बीसीएमओ डॉ. भूटानी ने बताया कि रविवार रात को जयपुर व कोटा से थर्मल के 3 से 4 इंजीनियरों के बार्डर पार आने की सूचना मिली थी. जिस पर रात को ही छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत को अवगत करा दिया था. जिसके बाद सोमवार शाम 4 बजे डीएसपी व चिकित्सा विभाग ने चारों इंजीनियर को थर्मल से दस्तयाब कर केड्यावन मॉडल स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में भेजा. बता दें कि अभी तक 69 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 847 हो चुकी है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में सोमवार दोपहर तक 47 नए मामले प्रदेशभर से सामने आ चुके हैं. जिसमें 20 मामले जयपुर, 7 जोधपुर, 3 दौसा और 1-1 मामला भरतपुर और झालावाड़ से सामने आया है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर रहें और घर से बाहर ना निकलें.