बारां. जिले के अंता में एनटीपीसी द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 245 मरीजों का मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. इन 245 चयनित मरीजों का कोटा में ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख बालाजी नरारे एवं श्रीमती छाया नारारेर ने दीप प्रज्वलित करके किया. शिविर में 381 महिला एवं पुरुष मरीजों के मोतियाबिंद की जांच करने के बाद 245 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया.
कोटा में होगा नि:शुल्क ऑपरेशन: चयनित मरीजों का विशाल नेत्र चिकित्सालय कोटा में ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर के दौरान मरीजों के आने-जाने, रहने एवं भोजन की व्यवस्था के साथ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था होगी. मोतियाबिन्द का ऑपरेशन आई. ओ.एल./फाको विधि से अत्याधुनिक लेंस प्रत्यारोपण विशाल नेत्र चिकित्सालय कोटा द्वारा किया जायेगा. एनटीपीसी अंता चिकित्सालय एवं नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति अनुभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से गांव-गांव जाकर इस विशाल शिविर का प्रचार प्रसार किया गया जिसके कारण दूर दराज के गांवों से आये ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें: नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, 205 मरीजों की हुई जांच
डीडवाना में भी लगा था शिविर: वहीं रविवार को डीडवाना शहर के दोजराज गणेश मंदिर रोड पर मारवाड़ हॉस्पिटल में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का आयोजन स्व. कानाराम चौधरी श्रृंगारी देवी खोखर सेवा समिति की ओर से किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों को चेक करवाने के लिए पहुंचे.