छबड़ा (बारां). खाकरा गांव के एक 11 साल के छात्र कपिल के अपहरण की कोशिश की कहानी झूठी निकली है. कपिल ने खुद ही फोन करके बारां चाइल्ड लाइन पर फोन कर अपने अपहरण की कोशिश की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि किसी ने भी उसको अपहरण करने कोशिश नहीं की है.
क्या है पूरा मामला
सोमवार सुबह बारां चाइल्ड लाइन पर एक छात्र का फोन आया. छात्र ने अपना नाम कपिल मालव बताया और कहा कि जब वो स्कूल जा रहा था तो रास्ते में 3 लोगों ने उसके अपहरण की कोशिश की. लेकिन वो उनके चंगुल से भागने में कामयाब रहा और किराने की दुकान में छिप गया. जिसके बाद पुलिस ने कपिल के गांव पहुंचकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाई थी.
क्यों रची झूठी अपहरण की कहानी
कपिल ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आपसी रंजिश के डर से उसके पिता उसे स्कूल नहीं भेजते हैं और वो स्कूल जाना चाहता है. इसलिए उसने अपने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी रची. छबड़ा सीआई रामानंद यादव ने बताया कि छात्र के परिवार में जमीन विवाद को लेकर छबड़ा थाने में मामला दर्ज है. छात्र ने किसी की बातों में आकर अपने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी रची और बारां चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी.