बांसवाड़ा. शहर के निकट टामटिया सहित दो अलग-अलग स्थानों पर हुई 2 दुर्घटनाओं में 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया है. जिनका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.
शहर में दाहोद रोड स्थित टामटिया गांव के पास खांडू कॉलोनी निवासी कैलाश निनामा गन्ने की चरखी लगाते हैं. बहन और बहनोई की मौत के बाद भांजे रितिक को वह अपने पास रखे हुए थे. रविवार को चरखी का इंजन खराब हो गया था. रितिक अपने मित्र के साथ चरखी के ठेले को बांसवाड़ा ला रहा था.
पढ़ेंः आग का गोला बना टैंकर, बड़ा हादसा होते-होते टला
तभी वर्तमान अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इसी दौरान कैलाश निनामा भी वहां पहुंच गए. दोनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली हॉस्पिटल में कोहराम मच गया और चारों और मातम छा गया.
वहीं, दूसरी दुर्घटना आबापुरा थाना क्षेत्र में नादिया गांव के पास हुई. हरिया पाड़ा से दीपेश मनोज और सांवरिया सहित चार मित्र कामकाज के बाद अपने गांव नादिया जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुए. रास्ते में पीछे से अज्ञात ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सांवरिया की मौत हो गई.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः 2 पिकअप गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर, 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, 6 अन्य घायल
सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें चिकित्सालय लाया गया. जिसमें चार सावरिया को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवा दिया है. हेड कांस्टेबल रवि कुमार थापा ने बताया कि टामटिया के निकट हुई दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. दुर्घटना कार्य करने वाले वाहन का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.