बांसवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र के रोजिया गांव में एक 20 वर्षीय युवक की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो (Youth dies due to excessive drinking) गई है. खास बात यह है कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी मायके गई थी. पुलिस को उसका शव सड़ी गली अवस्था में घर के अंदर मिला है. परिजनों ने मृतक की पत्नी को घटना की सूचना दे दी, लेकिन शनिवार शाम तक वह अपने पति का शव देखने तक नहीं आई.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि रोजिया गांव से शनिवार दोपहर फोन पर सूचना मिली कि गांव के एक घर से बहुत अधिक बदबू आ रही है. पुलिस ने गांव में पहुंचकर कमरा खुलवाया तो गट्टू पुत्र गिरिया का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पंचनामा कराया और किसी तरह शव को एमजी अस्पताल लेकर आए हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा फिलहाल जांच शुरू कर दी है.
अत्यधिक शराब पीने का आदी था गट्टू: पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि गट्टू अत्यधिक शराब पीने का आदी था. उसकी पत्नी 3 दिन पहले मायके गई थी. शनिवार को घर वालों ने पति की मौत की सूचना दी, लेकिन उसके बाद भी देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. पुलिस का कहना है कि संभव है कि इसने बहुत ज्यादा शराब पी ली और घर के अंदर बेहोश हो गया. जहां उसकी मौत हो गई.
घरवालों से झगड़ा कर अलग रहता था गट्टू: परिजनों ने बताया कि गट्टु की शादी को करीब 2 वर्ष हो गए. शादी के बाद घरवालों से झगड़ा कर लिया था और खेतों में जाकर अपना घर बना लिया था. वहीं पर पत्नी के साथ रहता था, इसलिए हमें जानकारी नहीं है कि क्या घटना उस दिन हुई.