बांसवाड़ा. दोस्तों के साथ जुआ फाल पर गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. युवक का शव गुरुवार को गोताखोर और आपातकालीन शाखा के स्वयंसेवकों की टीम ने सर्च अभियान निकाला. युवक की बुधवार को जुआ फाल में डूबने से मौत हो गई थी.
पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक 17 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम कॉलोनी का रहने वाला था. बुधवार को वह अपने दोस्त के साथ जुआ फाल पर नहाने और मौज मस्ती करने के लिए गया था. तभी उसने 50 फीट की ऊंचाई से पानी में छलांग लगा दी. जिसके बाद गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई.
पढ़ें: अलवरः शराब के नशे में कमरे में बंद युवक की सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत
सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था. जिसके बाद गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गोताखोर और आपातकालीन सेवाओं के स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू की. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली.
थाना प्रभारी जीवत राम ने बताया कि देर शाम गोताखोरों ने मोहम्मद की लाश को जुआ फाल से निकाल लिया है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह झरना जिले का एक प्रमुख पिकनिक पॉइंट है और सैकड़ों की संख्या में लोग झरने का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं.