बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के लोनावाला गांव में रविवार शाम को एक ट्रैक्टर ने 18 वर्षीय युवक (Youth dies after coming under tractor) को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल विपुल को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.
कुशलगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल चंपालाल ने बताया कि रविवार शाम करीब 7:00 बजे लोनावाला गांव में विपुल नामक युवक सड़क पर टहल रहा था, इसी बीच एक ट्रैक्टर आया और अनियंत्रित होकर विपुल को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर का एक पहिया विपुल के ऊपर से निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बारे में जब (police took tracter under custody) आसपास के लोगों को पता चला तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई.
पढ़ें: चूरू में एडीएम की गाड़ी ने बाइक को रौंदा...युवक की मौत, 2 गंभीर
स्थानीय लोगों के जरिए विपुल को निजी वाहन की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि वहीं रास्ते में उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वो फौरन घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस परिजनों से रिपोर्ट ले रही है.