ETV Bharat / state

चाकूबाजी में युवक की मौत का मामला: कलेक्टर की अनुमति पर आधी रात में हुआ पोस्टमार्टम, भारी पुलिस बल रहा तैनात - Rajasthan Hindi News

शनिवार रात हुए चाकूबाजी में युवक के शव का पोस्टमार्टम रात करीब 1 बजे करवाया गया. इसके (Youth dead in Stabbing case in Banswara) पीछे तर्क दिया गया कि सुबह होते ही शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, ताकि शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता बल अस्पताल के बाहर तैनात किया गया.

Youth dead in Stabbing case in Banswara
चाकूबाजी में युवक की मौत का मामला
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:09 AM IST

बांसवाड़ा. शहर में शनिवार रात हुए चाकूबाजी की घटना में युवक के शव का पोस्टमार्टम आधी रात को किया गया. रात करीब (Banswara Collector permitted postmortem in mid night) 12:30 बजे कोतवाली पुलिस, मृतक शाहरुख के परिजन और अन्य लोगों के साथ एमजी अस्पताल की मोर्चरी पहुंची. रात में पोस्टमार्टम कराने के पीछे तर्क दिया गया कि, सुबह होते ही शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, जिससे किसी भी तरह का माहौल नहीं बिगड़े. घटना में शामिल होने की आशंका के बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया है. एएसपी कान सिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.

करीब रात 9:00 बजे शाहरुख (पुत्र इकबाल) के साथ कंधार बाड़ी पुल के पास चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में शाहरुख को एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एमजी अस्पताल पहुंच गए और वहां पर हंगामा करने लगे. इधर कुछ लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. घटना के बाद से बांसवाड़ा शहर का माहौल बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हो गया. जिसके चलते अस्पताल परिसर के साथ ही गोरख इमली क्षेत्र को पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया. एसपी राजेश कुमार मीणा ने पूरे मामले की कमान संभाली और घटनास्थल का दौरा भी किया. इधर परिजनों ने बताया है कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

कलेक्टर की अनुमति पर आधी रात में हुआ पोस्टमार्टम

कलेक्टर ने रात्रि में पोस्टमार्टम कराने की विशेष अनुमति दी: त्योहार के समय शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने रात में पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी. ऐसे में मृतक के परिजनों से रिपोर्ट लेकर रात के करीब 1:00 बजे पोस्टमार्टम डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौर ने किया. इस दौरान भी सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एमजी अस्पताल और आसपास जुटी रही. बांसवाड़ा जिले के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. इससे पूर्व एक एसडीएम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी तब भी मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम कराया गया था.

पढ़ें-चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा

मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा: पोस्टमार्टम रूम के बाहर मौजूद शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने (Youth dead in Stabbing case in Banswara) बताया कि जिस प्रकार से हमें रिपोर्ट मिली है, उसके हिसाब से मामला आपसी विवाद का लग रहा है. प्राइमरी स्तर की पूछताछ के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे. फिलहाल शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं रात में 1:00 बजे बाद बड़ा एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत शहर और अस्पताल के क्षेत्र में गस्त करते हुए दिखाई दिए.

बताया जा रहा है कि मृतक 25 वर्षीय शाहरुख के मां-बाप की बचपन में ही मौत हो गई थी. उसकी मौसी ने उसे बचपन से पाला था. शनिवार रात चाकूबाजी की घटना में उसकी मौत हो गई. अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कंधार बाड़ी क्षेत्र में पुल के पास एक घटना में शाहरुख की मौत हो गई है. उन्होंने इस घटना को व्यक्तिगत झगड़े का मामला बताया है. शाहरुख के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी और उसके कुछ दिन बाद मां नियाज बी की भी मौत हो गई. शाहरुख की मौसी शकीला बी ने उसका लालन-पालन किया. शाहरुख वाहनों की बिकवाली का काम करता था.

पढ़ें-Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

आरोपी युवक के घर में घुसकर लगाई आग: अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान ने जिस युवक पर हत्या के आरोप लगाए थे, मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने उसके घर में आग लगा दी. पुलिस ने घटना के बाद पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी करा दी गई. एसपी ने वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है.

शांति समिति की बैठक: ईद को ध्यान में रखते हुए शनिवार शाम को कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी आयोजन प्रयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा. साथ ही हिदायत दी थी कि यदि कोई भी सूचना आती है या कोई भी घटना होती है पुलिस से साझा की जाए.

बांसवाड़ा. शहर में शनिवार रात हुए चाकूबाजी की घटना में युवक के शव का पोस्टमार्टम आधी रात को किया गया. रात करीब (Banswara Collector permitted postmortem in mid night) 12:30 बजे कोतवाली पुलिस, मृतक शाहरुख के परिजन और अन्य लोगों के साथ एमजी अस्पताल की मोर्चरी पहुंची. रात में पोस्टमार्टम कराने के पीछे तर्क दिया गया कि, सुबह होते ही शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, जिससे किसी भी तरह का माहौल नहीं बिगड़े. घटना में शामिल होने की आशंका के बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया है. एएसपी कान सिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.

करीब रात 9:00 बजे शाहरुख (पुत्र इकबाल) के साथ कंधार बाड़ी पुल के पास चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में शाहरुख को एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एमजी अस्पताल पहुंच गए और वहां पर हंगामा करने लगे. इधर कुछ लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. घटना के बाद से बांसवाड़ा शहर का माहौल बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हो गया. जिसके चलते अस्पताल परिसर के साथ ही गोरख इमली क्षेत्र को पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया. एसपी राजेश कुमार मीणा ने पूरे मामले की कमान संभाली और घटनास्थल का दौरा भी किया. इधर परिजनों ने बताया है कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

कलेक्टर की अनुमति पर आधी रात में हुआ पोस्टमार्टम

कलेक्टर ने रात्रि में पोस्टमार्टम कराने की विशेष अनुमति दी: त्योहार के समय शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने रात में पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी. ऐसे में मृतक के परिजनों से रिपोर्ट लेकर रात के करीब 1:00 बजे पोस्टमार्टम डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौर ने किया. इस दौरान भी सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एमजी अस्पताल और आसपास जुटी रही. बांसवाड़ा जिले के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. इससे पूर्व एक एसडीएम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी तब भी मध्यरात्रि में पोस्टमार्टम कराया गया था.

पढ़ें-चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा

मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा: पोस्टमार्टम रूम के बाहर मौजूद शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने (Youth dead in Stabbing case in Banswara) बताया कि जिस प्रकार से हमें रिपोर्ट मिली है, उसके हिसाब से मामला आपसी विवाद का लग रहा है. प्राइमरी स्तर की पूछताछ के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे. फिलहाल शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं रात में 1:00 बजे बाद बड़ा एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत शहर और अस्पताल के क्षेत्र में गस्त करते हुए दिखाई दिए.

बताया जा रहा है कि मृतक 25 वर्षीय शाहरुख के मां-बाप की बचपन में ही मौत हो गई थी. उसकी मौसी ने उसे बचपन से पाला था. शनिवार रात चाकूबाजी की घटना में उसकी मौत हो गई. अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कंधार बाड़ी क्षेत्र में पुल के पास एक घटना में शाहरुख की मौत हो गई है. उन्होंने इस घटना को व्यक्तिगत झगड़े का मामला बताया है. शाहरुख के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी और उसके कुछ दिन बाद मां नियाज बी की भी मौत हो गई. शाहरुख की मौसी शकीला बी ने उसका लालन-पालन किया. शाहरुख वाहनों की बिकवाली का काम करता था.

पढ़ें-Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

आरोपी युवक के घर में घुसकर लगाई आग: अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान ने जिस युवक पर हत्या के आरोप लगाए थे, मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने उसके घर में आग लगा दी. पुलिस ने घटना के बाद पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी करा दी गई. एसपी ने वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है.

शांति समिति की बैठक: ईद को ध्यान में रखते हुए शनिवार शाम को कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी आयोजन प्रयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा. साथ ही हिदायत दी थी कि यदि कोई भी सूचना आती है या कोई भी घटना होती है पुलिस से साझा की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.