बाड़मेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोगियों की दड़ी शिव नगर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
वहीं परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. अब तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली खान ने बताया कि थाने में फोन के जरिए इतना मिली थी कि जोगियों की दड़ी शिव नगर इलाके में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
ये पढ़ें: शर्मसार: भरे बाजार में महिला को बेरहमी से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन
एसआई ने बताया कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि रमेश ने जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गई है. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. वहीं आत्महत्या की कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले की जांच की जा रही है.