बांसवाड़ा. जिले के ब्लॉक स्तर पर एक ही स्वयं सहायता समूह को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण का ठेका दिए जाने पर अन्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विरोध किया. मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- उपचुनाव के जरिए जनता बताएगी कि वह सरकार के काम से संतुष्ट है या नहीं: सचिन पायलट
महिलाएं जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताने जा रही थी. लेकिन कलेक्टर के लंच पर जाने के कारण महिलाओं ने एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
महिला बाल विकास विभाग द्वारा 31 मई 2018 को एक आदेश जारी कर नियमों के विपरीत तलवाड़ा परियोजना क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण का काम छीनकर जिले से बाहर के शीतला माता स्वयं सहायता समूह को ठेका दे दिया. जबकि विभागीय योजना के अंतर्गत स्थानीय समूह के माध्यम से पोषाहार बनवा कर सप्लाई करवाने के लिए ट्रेनिंग दिलवाई गई थी. परियोजना क्षेत्र में विभाग द्वारा 279 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया था.
बांसवाड़ा तक आंच
विभाग द्वारा परियोजना परिसीमन के तहत तलवाड़ा क्षेत्र के 175 आंगनवाड़ी केंद्र बांसवाड़ा शहर परियोजना में ट्रांसफर किए गए. हैरत की बात यह है कि बांसवाड़ा परियोजना में शामिल किए गए उन केंद्रों पर पोषाहार वितरण की जिम्मेदारी शीतला माता स्वयं सहायता समूह को दे दी गई. इसके अलावा छोटी सरवन परियोजना क्षेत्र में भी इसी स्वयं सहायता समूह के जरिए पोषाहार वितरण करवाया जा रहा है. जबकि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पोषाहार वितरण का काम स्थानीय स्वयं सहायता समूह के जरिए करवाए जाने का आदेश था.
करीब 2000 महिलाएं बेरोजगार
विभाग द्वारा एक ही स्वयं सहायता समूह को पोषाहार का ठेका दिए जाने से इन क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने और उन्हें बांटने का काम कर रही करीब 2000 महिलाएं बेरोजगार हो गई. शीतला माता समूह को काम देने के बाद महिलाएं जिला प्रशासन तक अपनी गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई.
मंत्री ममता भूपेश भी चौंकी
18 सितंबर को महिलाएं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बांसवाड़ा पहुंची और यहां अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इससे पूर्व मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान पोषाहार का ठेका शीतला माता स्वयं सहायता समूह को दिए जाने के सवाल पर मंत्री ममता भूपेश भी चौंक गईं. उन्होंने इस मामले में जयपुर पहुंचकर जानकारी लिए जाने की बात कही थी. साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था.