बांसवाड़ा. कटुंबी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसका पति उसे रक्षाबंधन की खरीदारी करवाने साथ नहीं ले गया.
अस्पताल से सूचना मिलने पर दानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. कटुंबी निवासी मनोज ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के भाटखेड़ी में एक छोटी सी दुकान चलाता है. जब भी समय मिलता वह अपने गांव कटुंबी आता है. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने गांव आया और अपने जीजा और साले और अन्य लोगों के लिए कपड़े खरीदने जाने लगा.
इस पर उसकी पत्नी पायल (20) ने भी साथ चलकर अपने लिए मनपसंद कपड़े खरीदने की बात कही. इस पर उसने पत्नी को समझाया कि बच्ची छोटी है मौसम खराब है इसलिए तुम्हारा जाना उचित नहीं है. जिस पर उसकी पत्नी गुस्सा गई और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
उपचार के दौरान तोड़ा दम
मृतका के पति मनोज ने बताया कि जैसे ही वह घर के अंदर गया तो देखा कि पत्नी की स्थिति बेहद खराब थी तो तत्काल स्थानीय अस्पताल छोटी सादड़ी में लेकर गए. वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और तत्कालीन एमजी हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो गई.
10 माह की है बेटी
मनोज और पायल की महज 10 माह की छोटी बच्ची है. जो अभी मां का दूध ही पीती है. दानपुर थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया मनोज और पायल की शादी को महज 2 साल ही हुए हैं. परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे वैसे ही आगे कार्रवाई की जाएगी.