घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र में गुरुवार को आधे घंटे की बारिश ने घाटोल ग्राम पंचायत की पोल खोल कर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया कि कस्बे के गनोड़ा रोड पर पिछले कई दिनों से नाली निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें पंचायत द्वारा अपने चेहतों के घर के आगे से अतिक्रमण हटाए बिना ही नाली निर्माण कर दिया गया. जिसके चलते नालियां कई जगह अवरुद्ध होने से बारिश के पानी की निकासी नाली से नहीं होकर सीधा लोगों के घरों में घुस रहा है.
ग्राम पंचायत पर पूर्व में भी अपने चहेतों के घर के आगे से अतिक्रमण हटाए बिना ही नाली निर्माण कार्य करने के आरोप लगे है. लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गुरुवार सुबह हुई बारिश का पानी गनोड़ा रोड स्थित मणिलाल पंड्या के घर में भर जाने से अनाज सहित घरेलू अन्य समान खराब हो गए. वहीं, घर में पानी भरा होने से बच्चों ने खाट पर खड़े रहकर अपना बचाव किया.