बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने थाना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके घर के लोगों को पुलिस किसी युवक की हत्या के मामले में जबरन उठाकर ले जा रही है और प्रताड़ित कर रही है. इस संबंध में परिवार ने एसपी से भी मामले की शिकायत की है. वहीं पुलिस का आरोप है कि परिवार के लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है और अब जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही पुलिस पर प्रताड़ना के झूठे आरोप भी लगा रहे हैं. मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 10 अक्टूबर को आनंदपुरी के खोरा में एक युवक की डेड बॉडी कुएं में मिली थी. जांच-पड़ताल में पता चला कि कुंए के पास में ही दो घर हैं उनमें से किसी एक में यह युवक आया था. गहन पड़ताल करने पर एक परिवार टूट गया और उन्होंने बताया कि यह युवक पीड़ित परिवार की एक यूवती से मिलने आया था. इसी दौरान विवाद हो गया और उन्होंने लाठी से पीटकर उसे मार दिया और शव कुएं में फेंक दिया.
बार-बार बयान बदल रहा परिवार
थानीधिकारी के अनुसार प्रथम बार में परिवार के लोगों ने एक जैसे बयान दिए और बताया कि वह युवक जो उनके परिवार की बेटी से मिलने आया था, उसकी लेठ मार कर हत्या कर दी गई है. इसके बाद अभी तक की जांच में बार-बार बयान बदल रहे हैं. खास बात यह है कि मृतक का नाम और पता सही नहीं बताया जा रहा.
पीड़ित परिवार को 15 दिन का समय दिया
पाटीदार ने यह भी बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार को 15 दिन का समय दिया कि वे स्थिर बयान दे सकें. आसपास के लोग भी पीड़ित परिवार के पक्ष में नजर आ रहे हैं. अब पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर क्या शिकायत की है इसकी जानकारी नहीं है.
पढ़ें. नामी ऑटोमोबाइल फर्म की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 49.25 लाख रुपए की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार
खातू राम ने एसपी से की शिकायत
शुक्रवार दोपहर में खातू राम पारगी और उनका पूरा परिवार बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा. यहां पर भाजपा नेता ओम पालीवाल और अन्य भी थे. साथ ही अन्य लोगों का साथ भी इनको मिला. पारगी ने बताया कि उनके परिवार के दो युवकों और उनके पिता को आनंदपुरी थाना अधिकारी और शेरगढ़ चौकी प्रभारी उठाकर ले गए. इसके बाद इनको 5 दिन तक टॉर्चर किया गया और पीटा गया. ऐसे में तीनों के शरीर पर कई जगह घाव और मारपीट के निशान भी हैं. इस मामले में एसपी रमेश मीणा ने जांच करा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.