बांसवाड़ा. जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र के डेयरी गांव के पास बाइक स्लिप होने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
थाना अधिकारी गजवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि रविवार रात को तीन युवक एक बाइक लेकर जा रहे थे, तभी डेयरी गांव के पास अचानक बाइक स्लिप हो गई. इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. इनमें से दो युवकों को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बंटी नाम का युवक बाइक चला रहा था. बंटी के हाथ से ही बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Jhunjhunu: दीवार से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 2 घायल
इस घटना में बंटी और विनोद की मौत हो गई. जबकि राधेश्याम गंभीर रूप से घायल है, जिसका अभी भी उपचार चल रहा है. बताया गया कि तीनों युवक दानपुर थाना क्षेत्र के छायन बड़ी गांव के रहने वाले थे. वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.