बांसवाड़ा. नगर परिषद चुनाव से महज 24 घंटे पहले जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत के दौरान दावा किया कि बांसवाड़ा नगर परिषद में अगला बोर्ड कांग्रेस का होगा. कुल 60 में से तीन चौथाई वार्ड जीतकर सभापति और उप सभापति बनाएंगे.
एक सवाल के जवाब में शहर विधायक ने कहा कि शहर के वातावरण को देखते हुए हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम बोर्ड बनाने में कामयाब रहेंगे. इसका आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन नगर परिषद सभापति राजेश टेलर के साथ जनता के बीच जो काम किए गए थे. उन्हें देखकर शहर की जनता में फिर से विकास को लेकर एक उम्मीद जगी है.
देश के प्रधानमंत्री का चुनाव हो या फिर राज्यों के मुख्यमंत्री का या और कोई चुनाव. भाजपा अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए उस चेहरे पर वोट मांगती है. लेकिन, बांसवाड़ा में स्थिति बिल्कुल उल्टी है. यहां भाजपा अपने सभापति के चेहरे तब को सामने नहीं ला पाई है और इसे लेकर पार्टी में जबरदस्त खींचतान चल रही है. जबकि हमने सभापति पद के लिए जैनेंद्र त्रिवेदी का नाम आगे कर दिया है.
पढ़ें : जिस पार्टी में भ्रष्टाचार होता है उस पार्टी का पूर्व वित्त मंत्री जेल में होता है: गुलाबचंद कटारिया
लंबे समय से पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय के बीच चल रही खटपट के सवाल पर जनजाति मंत्री ने कहा कि हमारे बीच किसी भी प्रकार की दूरियां नहीं है, दोनों के विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग हैं. हमारे काम करने का तरीका अलग हो सकता है. लेकिन, दोनों के बीच किसी भी प्रकार की खींचतान नहीं है और पूरी तरह से एक होकर नगर परिषद में विजय पताका फहराने जा रहे हैं. आगामी पंचायत राज चुनाव में पंच से लेकर जिला परिषद तक पार्टी अपना परचम फहराने में कामयाब होगी.