बांसवाड़ा. जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पंचायत राज चुनाव के लिए रविवार को प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने आरओ और पीओ को नामांकन पत्र भरने से लेकर जांच, ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नेहरा ने चुनाव प्रक्रिया में आंशिक संशोधन के संबंध में भी अधिकारियों को अवगत कराया. बाद में मास्टर ट्रेनर्स की ओर से नामांकन पत्र भरने, उनकी किस प्रकार से जांच की जाए, जांच में किन-किन नियम कायदों पर विशेष ध्यान रखना है, इसके साथ ही ईवीएम के उपयोग और किस प्रकार मतदाताओं से उपयोग करवाया जाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी.
रिटर्निंग ऑफिसर और उनके सहायक अधिकारियों को ईवीएम प्रोसेस की सैद्धांतिक जानकारी के बाद मौके पर ही प्रायोगिक जानकारी भी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को पंचायत राज चुनाव प्रक्रिया में सरकार की ओर से किए गए आंशिक संशोधन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया. साथ ही पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान किस-किस प्रकार के सावधानियां बरती जानी है, इस बारे में बारीकी से जानकारी दी गई. वहीं, इस शिविर को लेकर आज रविवार को दिन भर हरिदेव जोशी रंगमंच परिसर में मेला लगा रहा.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: यूरिया की कमी से जूझ रहे बांसवाड़ा के अन्नदाता
मास्टर ट्रेनर अनंत जोशी ने बताया कि पहले चरण के मतदान में जिन-जिन अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है, उनके लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. पूरे ट्रेनिंग पीरियड को चार हिस्सों में बांटा गया है. हर पार्ट के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर और उनके सहायकों को विस्तार से जानकारी दी गई. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत के अलावा एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे.