ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 युवकों की मौत, एक घायल - banswara news

बांसवाड़ा जिले में गुरुवार शाम को 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए. घायलों का महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार जारी है.

rajastha news, banswara news, राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा
दो दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:13 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार शाम अलग-अलग थाना इलाकों में हुई दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एक लोग को उदयपुर रेफर कर दिया है.

दो दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

कलिंजरा थाना क्षेत्र में बिलडी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी है. दोनों ही वाहनों की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य को बांसवाड़ा लाया गया जहां एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में मानवता शर्मसार, पति ने पत्नी को प्रेमी के संग निर्वस्त्र कर खूंटे से बांधकर दी यातनाएं

मृतकों की शिनाख्त कुशलगढ़ थाना के अंतर्गत खेड़ पुर निवासी सामू और नागदा गांव के संजय मईडा के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना में घायल उनके एक साथी को गोपालपुरा के कानजी को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है.कलिंजरा थाना अधिकारी देवीलाल के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवकों के किसी काम के लिए बांसवाड़ा जाना पड़ा था और वहां से लौटने के दौरान उन्हें बीलड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.

एक अन्य दुर्घटना उदयपुर मार्ग स्थित मकोडिया पुल पर घटित हुई जिसमें ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बड़ तलाई अमराई निवासी 26 वर्षीय सुरेश डामोर की मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार घायल हो गया है और उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

दोनों ही दुर्घटनाओं के बाद मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया. सदर थाने से पहुंचे सहायक पुलिस उप निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि, मकोडिया पुल पर एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहां ऑटो रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार हरीश की मौत हो गई. ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर इसपर जांच जारी है.

बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार शाम अलग-अलग थाना इलाकों में हुई दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एक लोग को उदयपुर रेफर कर दिया है.

दो दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

कलिंजरा थाना क्षेत्र में बिलडी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी है. दोनों ही वाहनों की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य को बांसवाड़ा लाया गया जहां एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में मानवता शर्मसार, पति ने पत्नी को प्रेमी के संग निर्वस्त्र कर खूंटे से बांधकर दी यातनाएं

मृतकों की शिनाख्त कुशलगढ़ थाना के अंतर्गत खेड़ पुर निवासी सामू और नागदा गांव के संजय मईडा के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना में घायल उनके एक साथी को गोपालपुरा के कानजी को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है.कलिंजरा थाना अधिकारी देवीलाल के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवकों के किसी काम के लिए बांसवाड़ा जाना पड़ा था और वहां से लौटने के दौरान उन्हें बीलड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.

एक अन्य दुर्घटना उदयपुर मार्ग स्थित मकोडिया पुल पर घटित हुई जिसमें ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बड़ तलाई अमराई निवासी 26 वर्षीय सुरेश डामोर की मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार घायल हो गया है और उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

दोनों ही दुर्घटनाओं के बाद मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया. सदर थाने से पहुंचे सहायक पुलिस उप निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि, मकोडिया पुल पर एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहां ऑटो रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार हरीश की मौत हो गई. ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर इसपर जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.