बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भूरा कुआं चौराहे के पास गुरुवार को एक डंपर और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीनों की बॉडी उसमें बुरी तरह से फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को निकाला जा सका. थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया फिलहाल तीनों की डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल भेजवाया गया है जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक बांसवाड़ा से गुजरात के दाहोद की तरफ से एक कार आ रही थी. तभी भूरा कुआं के पास सामने आ रहे डंपर से कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 59 वर्षीय हंसमुखलाल पुत्र मोहनलाल कलाल निवासी सुरासर दाहोद, गुजरात, 50 वर्षीय जय पुत्र मोहन लाल कलाल और रोहित पुत्र भरत लाल कलाल उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों से हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कराया और तीनों डेड बॉडी को रिकवर किया.
पढ़ें. Accident in Bikaner: बस और कार की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, दो बच्चों समेत महिला गंभीर घायल
फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के लिए तीनों की डेड बॉडी बांसवाड़ा एमजी अस्पताल भेजी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच भी की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि घटना से संबंधित मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. गुजरात पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी है. पुलिस की जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में तीनों कलाल समाज की किसी शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए.