ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत

जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में रविवार शाम कुएं में डूबने से भाई, बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही परिवार से थे. वो अपने घर के पीछे खड्डे नुमा कुएं के आस-पास खेल रहे थे. उसी वक्त उनकी डूबने से मौत हो गई.

Three children died, तीन बच्चों की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:32 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में रविवार शाम कुएं में डूबने से भाई, बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही परिवार से थे. वो अपने घर के पीछे खड्डे नुमा कुएं के आस-पास खेल रहे थे, इसी वक्त डूबने से मौत हो गई. हालांकि, उनके डूबने के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

तीन बच्चों की डूबने से मौत

बता दें, ये हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे के आस पास गांगड़तलाई तहसील के अधीन खूंटी विजिया गांव में हुआ. पुलिस के अनुसार इस घटना में 6 साल की आशा पुत्री शंकर, उसका 8 साल का भाई राहुल और चचेरा भाई 6 साल का अश्विन पुत्र रमेश भूरिया की मौत हो गई. तीनों ही भाई-बहन अपने घर के पिछवाड़े स्थित खड्डे के आसपास खेल रहे थे.

यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...

बताया जा रहा है कि इस खड्डे में कुछ दिनों पहले तक कुछ फीट पानी था. ऐसे में बच्चे इस खड्डे में नहाते भी थे. हाल के दिनों में बारिश होने के बाद खड्डे में पानी बढ़ गया. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बच्चों को इसका अनुमान नहीं था और वह हमेशा की भांति नहाने लग गए होंगे. हो सकता है कि एक के डूबने के बाद एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए हों. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी.

उधर, बच्चे काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन कुएं की तरफ गए. जहां, उनके शव तैरते दिखे. ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी. सहायक पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह, हैड कांस्टेबल सरदार दान भी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर गांगड़तलाई नायब तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा.

बांसवाड़ा. जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में रविवार शाम कुएं में डूबने से भाई, बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही परिवार से थे. वो अपने घर के पीछे खड्डे नुमा कुएं के आस-पास खेल रहे थे, इसी वक्त डूबने से मौत हो गई. हालांकि, उनके डूबने के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

तीन बच्चों की डूबने से मौत

बता दें, ये हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे के आस पास गांगड़तलाई तहसील के अधीन खूंटी विजिया गांव में हुआ. पुलिस के अनुसार इस घटना में 6 साल की आशा पुत्री शंकर, उसका 8 साल का भाई राहुल और चचेरा भाई 6 साल का अश्विन पुत्र रमेश भूरिया की मौत हो गई. तीनों ही भाई-बहन अपने घर के पिछवाड़े स्थित खड्डे के आसपास खेल रहे थे.

यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...

बताया जा रहा है कि इस खड्डे में कुछ दिनों पहले तक कुछ फीट पानी था. ऐसे में बच्चे इस खड्डे में नहाते भी थे. हाल के दिनों में बारिश होने के बाद खड्डे में पानी बढ़ गया. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बच्चों को इसका अनुमान नहीं था और वह हमेशा की भांति नहाने लग गए होंगे. हो सकता है कि एक के डूबने के बाद एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए हों. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी.

उधर, बच्चे काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन कुएं की तरफ गए. जहां, उनके शव तैरते दिखे. ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी. सहायक पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह, हैड कांस्टेबल सरदार दान भी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर गांगड़तलाई नायब तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा.

Intro:बांसवाड़ाl जिले के सल्लो पाट क्षेत्र में रविवार शाम कुएं में डूबने से भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत हो गईl तीनों एक ही परिवार के थे और अपने घर के पिछवाड़े खड्डे नुमा कुए में खेल रहे थेl हालांकि डूबने के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगाlBody:यह हादसा रविवार शाम करीब 5:00 बजे बाद गांगड़तलाई तहसील में पड़ने वाले खूंटी विजिया गांव में हुआl पुलिस के अनुसार इस घटना में 6 वर्षीय आशा पुत्री शंकर और उसका 8 वर्षीय भाई राहुल तथा चचेरे भाई 6 वर्षीय अश्विन पुत्र रमेश भूरिया की मृत्यु हो गईl तीनों ही भाई-बहन अपने घर के पिछवाड़े स्थित खड्डे के आसपास खेल रहे थेl बताया जाता है कि इस खड्डे में कुछ दिनों पहले तक कुछ फीट पानी थाl ऐसे में बच्चे इस खड्डे में नहाते भी थेl हाल के दिनों में बारिश होने के बाद खड्डे में पानी बढ़ गयाlConclusion:संभवतया बच्चों को इसका अनुमान नहीं था और वह हमेशा की भांति नहाने लग गए होंगेl हो सकता है कि एक के डूबने के बाद दूसरे एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए होl हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगीl बच्चे काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन कुए की तरफ गए जहां उनके शव तेरते दिखेl ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दीl सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरपत सिंह हेड कांस्टेबल सरदार दान आदि मौके पर पहुंचे व्हाट्सएप गांगड़तलाई हॉस्पिटल पहुंचाएl सूचना पर गांगड़तलाई नायब तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दीl शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगाl एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गयाl
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.