बांसवाड़ा. खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली गांव से परिवार के लोग गोद भराई के कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान चोरों ने इसका फायदा उठाया और सूने मकान के ताले तोड़कर करीब 13 लाख रुपए के जेवर और नगदी चुरा कर फरार हो गए. चोरी की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई.
फिलहाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. गांव में स्थित जयंती लाल दर्जी की पत्नी बेटा और बेटी अपनी बहन के घर गोद भराई के कार्यक्रम में धरियावद गांव गए थे. सुबह जयंती लाल दर्जी के छोटे भाई मुकेश ने घर के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी अपनी भाभी और भतीजे को दी. सूचना पर सब लोग नरवाली पहुंचे जहां घर के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरे की अलमारी का ताला टूटा मिला और सारा सामान भी बिखरा हुआ था.
पढ़ेंः SC/ST को छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर 18 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
परिजनों के अनुसार अलमारी से सोने के तीन हार, दो बाजूबंद, 4 अंगूठी, झुमके और बालियों समेत चांदी के 10 जोड़ी और करीब 50 हजार रुपए की नगदी गायब थी. जयंती लाल की पत्नी पुष्पा दर्जी ने खमेरा पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.