घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के खमेरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने जैन मंदिर में धावा बोल दिया. इस दौरान चोर मंदिर से पांच अष्टधातु और एक चांदी की प्रतिमा चुरा कर ले गए.
घाटोल उपखंड के खमेरा कस्बे में मकर सक्रांति की रात नेशनल हाईवे 56 पर स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर मैं चोरों ने चौकीदार पर धारदार हथियार दिखाकर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
इस दौरान चोर मन्दिर से 5 अष्टधातु , 1 चांदी की 1.6 किग्रा मूर्ति चुरा कर अपने साथ ले गए. पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं मंदिर में चोरी की वारदात से पहले चोरों ने कस्बे में हीरालाल और नारायणलाल पंचाल के सुने मकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा.
पढ़ें- शिक्षक ने हथौड़ा मारकर की शिक्षिका की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, सुबह चोरी की वारदात की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. कस्बे और मंदिर में आए दिन चोरी की वारदाात को लेकर सर्व समाज में भारी रोष है. मंदिर की चोरी का 24 घण्टे में खुलासा नहीं होने पर समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज घाटोल एवं खमेरा ने उपखंड अधिकारी विजय पंड्या व तहसीलदार सतीश पाटीदार को ज्ञापन दिया।