घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तीन चोर ट्रांसफार्मर चुराने आया था. जिसकी खबर ग्रामीणों को लग गई. जिसके बाद चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर पकड़ लिया. वहीं दो चोर भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए चोर को लोगों ने रात भर रस्सी से बांधे रखा और पिटाई भी की.
दरअसल, खमेरा थाना क्षेत्र के बामनपाड़ा में देर रात ट्रांसफार्मर चुराने आए चोरों को लोगों ने घेर लिया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे तो वहीं एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के तार और रस्सी से पूरी रात बांधे रखा और पिटाई भी की. सुबह होते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना खमेरा थाना पुलिस को दी.
पढ़ेंः राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...
जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई. बता दे कि क्षेत्र में कई दिनों से लगातार ट्रांसफार्मर की चोरियां हो रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों के बारे में पकड़े गए आरोपी से अन्य ट्रांसफार्मर चोरी के खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस के आने तक बांधे रखे हाथ पैरः
क्षेत्र में पहले भी ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे. शुक्रवार को पकड़े गए चोर पर लोगों का गुस्सा उतरा और लोगों ने चोर को सुबह पुलिस के पहुंचने तक हाथ पैर बांधे कर रखा. साथ ही मारपीट भी की. सुबह पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया और पकड़कर थाने ले कर आई.
आरोपी प्रकाश इंदौर ने पुलिस की पूछताछ में अपने साथी का पता मोटा गांव थाना क्षेत्र के सटका और चिरौली गांव बताया. वही ट्रांसफर में चोरी के मामले में गनोड़ा जेईएन सुधीर कमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई.