कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ कस्बे के उपखंड अधिकारी विजयेश पण्ड्या ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पर राशन डीलर पर कार्रवाई की. जिसके तहत उपखंड अधिकारी ने राशन डीलर के प्राधिकार पत्र को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया है. साथ ही कुशलगढ़ थानाधिकारी को लिखित आदेश देकर राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जानकारी अनुसार कुशलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 2, 6 और 7 के उचित मूल्य दुकानदार लक्ष्मीकांत पुत्र दाडमचंद डोसी के विरुद्ध अतिरिक्त चार्ज वार्ड क्रमांक 1 और 3 के राशन वितरण में अनियमितता के संबंध में महिला उपभोक्ताओं ने उपखंड अधिकारी को लिखित शिकायत दी. महिलाओं ने राशन डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार, अश्लीलता और गाली गलौज की शिकायत भी की. राशन डीलर का अश्लील शब्द कहते और गाली-गलौज करते हुए वीडियो भी उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
यह भी पढ़ें. आपत्तिकर्ताओं ने किया विद्युत दरें बढ़ाने का विरोध, बिजली चोरी के लिए अधिकारियों को बताया जिम्मेदार
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि घर-घर जाकर राशन कार्ड और पोस मशीन में इंट्री कर 2-3 माह का राशन नहीं दिया जाता हैं. इस शिकायत पर उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने जांच कराई तो प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता पाई गई. जिसके चलते डीलर लक्ष्मीकांत को उनके जारी प्राधिकार पत्र ( वार्ड न.2,6,7 एवं अतिरिक्त चार्ज वार्ड सं.1,3 ) को अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया हैं.
वहीं उपखंड अधिकारी पण्ड्या ने कुशलगढ़ थानाधिकारी को लिखित आदेश जारी कर महिला उपभोक्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए राशन डीलर लक्ष्मीकांत डोसी को धारा 107, 151 के अन्तर्गत पांबद किया है. साथ ही राशन डीलर को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश करने के आदेश दिए हैं.