ETV Bharat / state

Theft Case In Banswara : किराना शॉप में 1 साल में पांचवीं बार चोरी, इस बार सीसीटीवी में कैद हुई घटना - बांसवाड़ा में दुकान में चोरी

बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड चौराहे के निकट स्थित एक दुकान में 1 साल में पांचवी बार चोरी (Theft Case In Banswara) हुई है. दुकानदार कल्पेश जैन ने बताया कि घटना सीसीटीवी में पूरी तरह कैद हो गई है. दुकान से करीब 5 हजार की नगदी और 20 हजार रुपए से ज्यादा का सामान चुराया गया है.

Theft Case In Banswara
दुकान में 1 साल में पांचवी बार चोरी
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:57 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के हाउसिंग बोर्ड चौराहे के निकट स्थित एक दुकान में इस साल में पांचवी बार चोरी हुई है. दुकानदार कल्पेश जैन ने बताया कि शनिवार रात (12 फरवरी 2022) की घटना सीसीटीवी में पूरी तरह कैद हो गई है. दुकान के मालिक के मुताबिक दुकान से करीब 5 हजार कैश और 20,000 से ज्यादा का सामान चुराया गया है. उनका आरोप है कि जब भी दुकान में चोरी होती है रिपोर्ट दर्ज कराते हैं लेकिन चोर एब तक सिर्फ एक बार पकड़ में आया है. अब तक चोरी का माल कभी भी बरामद नहीं हुआ है.

बांसवाड़ा शहर की हाउसिंग बोर्ड चौकी से करीब 500 मीटर दूर हाउसिंग बोर्ड चौराहा है. इसी चौराहे से थोड़ी दूर पर एचके एंटरप्राइजेज नाम से एक किराना फार्म है. इसी दुकान में एक ईमित्र सेंटर भी संचालित होता है. शनिवार रात्रि में संचालक कल्पेश जैन ताला आदि लगाकर गए थे. सुबह पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है.

बांसवाड़ा में दुकान में चोरी

रुपयों के साथ पान मसाला और घी भी ले गए : दुकानदार जैन ने बताया कि इस बार चोरी में करीब 5 हजार रुपए चुराए (Theft In Shop In Banswara) गए हैं. साथ ही दुकान से पान मसाला, चॉकलेट औरअन्य सामान चोर ले गए. इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए से ज्यादा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते कई बार चोरी हुई है. ऐसे में उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे. इस बार की घटना कैमरा में पूरी तरह कैद हो गई है.

पढ़ें : Alwar Police Action : उचित मूल्य दुकानों से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 34 क्विंटल गेहूं बरामद

5 बार चोरी पर चोर एक बार ही पकड़े गए चोर : जैन ने बताया कि 1 वर्ष में उनकी दुकान में यह पांचवीं बार चोरी हुई है. इससे पहले जो चार बार चोरी हुई है उसकी हर बार रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने एक बार चोरों को पकड़ भी लिया था फिर भी माल बरामद नहीं हुआ. ऐसे में उनको एक साल में ही करीब 2 लाख रुपए का अब तक चूना लग चुका है.

बांसवाड़ा. शहर के हाउसिंग बोर्ड चौराहे के निकट स्थित एक दुकान में इस साल में पांचवी बार चोरी हुई है. दुकानदार कल्पेश जैन ने बताया कि शनिवार रात (12 फरवरी 2022) की घटना सीसीटीवी में पूरी तरह कैद हो गई है. दुकान के मालिक के मुताबिक दुकान से करीब 5 हजार कैश और 20,000 से ज्यादा का सामान चुराया गया है. उनका आरोप है कि जब भी दुकान में चोरी होती है रिपोर्ट दर्ज कराते हैं लेकिन चोर एब तक सिर्फ एक बार पकड़ में आया है. अब तक चोरी का माल कभी भी बरामद नहीं हुआ है.

बांसवाड़ा शहर की हाउसिंग बोर्ड चौकी से करीब 500 मीटर दूर हाउसिंग बोर्ड चौराहा है. इसी चौराहे से थोड़ी दूर पर एचके एंटरप्राइजेज नाम से एक किराना फार्म है. इसी दुकान में एक ईमित्र सेंटर भी संचालित होता है. शनिवार रात्रि में संचालक कल्पेश जैन ताला आदि लगाकर गए थे. सुबह पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है.

बांसवाड़ा में दुकान में चोरी

रुपयों के साथ पान मसाला और घी भी ले गए : दुकानदार जैन ने बताया कि इस बार चोरी में करीब 5 हजार रुपए चुराए (Theft In Shop In Banswara) गए हैं. साथ ही दुकान से पान मसाला, चॉकलेट औरअन्य सामान चोर ले गए. इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए से ज्यादा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते कई बार चोरी हुई है. ऐसे में उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे. इस बार की घटना कैमरा में पूरी तरह कैद हो गई है.

पढ़ें : Alwar Police Action : उचित मूल्य दुकानों से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 34 क्विंटल गेहूं बरामद

5 बार चोरी पर चोर एक बार ही पकड़े गए चोर : जैन ने बताया कि 1 वर्ष में उनकी दुकान में यह पांचवीं बार चोरी हुई है. इससे पहले जो चार बार चोरी हुई है उसकी हर बार रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने एक बार चोरों को पकड़ भी लिया था फिर भी माल बरामद नहीं हुआ. ऐसे में उनको एक साल में ही करीब 2 लाख रुपए का अब तक चूना लग चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.