ETV Bharat / state

Theft cases in Banswara: 'टाइमपास' की एटीएम लूट की को​शिश नाकाम, तो की मंदिरों में चोरी, 3 घंटे में गिरफ्तार - एटीएम को लूटने की कोशिश

बांसवाड़ा के दाहोद रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाहर लगे एटीएम को लूटने का प्रयास विफल हो गया. हालांकि आरोपियों ने इसके बाद मंदिरों में चोरी कर ली. आरोपियों को पुलिस ने 3 घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

Theft cases in Banswara, police arrested 2 accused who also attempted to loot Bank ATM
Theft cases in Banswara: 'टाइमपास' की एटीएम लूट की को​शिश नाकाम, तो की मंदिरों में चोरी, 3 घंटे में गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:54 PM IST

एटीएम नहीं लूट पाए तो चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना...

बांसवाड़ा. शहर के दाहोद रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाहर लगे एटीएम को रात करीब 3 से 4 बजे के बीच में तोड़ने का प्रयास किया गया. इसके बाद आरोपियों ने पास के मंदिर में चोरी की. इस मामले में पुलिस ने 3 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सबसे खास बात यह है कि जिन दो चोरों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक का नाम 'टाइमपास' है.

एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि बुधवार रात्रि में 3 से 4 बजे के बीच दाहोद रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाहर लगे एटीएम को लूटने की कोशिश की गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद आरोपी श्री राम कॉलोनी के हनुमान मंदिर का दानपात्र तोड़ कर पैसे निकाल ले गए. इसके बाद श्री राम मंदिर में मूर्तियों को पहनाए हुए चांदी के 5 मुकुट, एक जोड़ी कुंडल व अन्य आभूषण चुरा लिए. घटना की जानकारी होते ही 3 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से कुंडल व रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

पढ़ें: भगवान को प्रणाम कर मंदिरों में चोरी को देता है अंजाम, तलाश जारी

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि इस मामले में प्रतापगढ़ जिले के कुपड़ा निवासी 19 वर्षीय विजयपाल उर्फ टाइमपास पुत्र बागोड़ा निनामा और बांसवाड़ा की कमर्शियल कॉलोनी निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा करने में सीआई राम रूप मीणा, एएसआई गणपतलाल, नटवरलाल, रघुवीर सिंह के साथ ही हेड कांस्टेबल विशाल, नेपाल, इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल सिंह, पुष्पराज सिंह, श्रवण सिंह, विनोद सिंह और योगेंद्र सिंह के साथ ड्राइवर परेश की अहम भूमिका रही है.

पढ़ें: प्रतापगढ़: दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी के छत्र और मुकुट लेकर फरार

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा: पुलिस के अनुसार पूरी घटना की जानकारी 4 बजे के बाद मिली, जब लोग मंदिर पहुंचे. उन्होंने इस घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना की. मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरों में भी घटना कैद हो गई. तत्काल एक्शन मोड में आई पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें सुबह होते ही दबोच लिया.

एटीएम नहीं लूट पाए तो चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना...

बांसवाड़ा. शहर के दाहोद रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाहर लगे एटीएम को रात करीब 3 से 4 बजे के बीच में तोड़ने का प्रयास किया गया. इसके बाद आरोपियों ने पास के मंदिर में चोरी की. इस मामले में पुलिस ने 3 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सबसे खास बात यह है कि जिन दो चोरों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक का नाम 'टाइमपास' है.

एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि बुधवार रात्रि में 3 से 4 बजे के बीच दाहोद रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाहर लगे एटीएम को लूटने की कोशिश की गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद आरोपी श्री राम कॉलोनी के हनुमान मंदिर का दानपात्र तोड़ कर पैसे निकाल ले गए. इसके बाद श्री राम मंदिर में मूर्तियों को पहनाए हुए चांदी के 5 मुकुट, एक जोड़ी कुंडल व अन्य आभूषण चुरा लिए. घटना की जानकारी होते ही 3 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से कुंडल व रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

पढ़ें: भगवान को प्रणाम कर मंदिरों में चोरी को देता है अंजाम, तलाश जारी

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि इस मामले में प्रतापगढ़ जिले के कुपड़ा निवासी 19 वर्षीय विजयपाल उर्फ टाइमपास पुत्र बागोड़ा निनामा और बांसवाड़ा की कमर्शियल कॉलोनी निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा करने में सीआई राम रूप मीणा, एएसआई गणपतलाल, नटवरलाल, रघुवीर सिंह के साथ ही हेड कांस्टेबल विशाल, नेपाल, इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल सिंह, पुष्पराज सिंह, श्रवण सिंह, विनोद सिंह और योगेंद्र सिंह के साथ ड्राइवर परेश की अहम भूमिका रही है.

पढ़ें: प्रतापगढ़: दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी के छत्र और मुकुट लेकर फरार

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा: पुलिस के अनुसार पूरी घटना की जानकारी 4 बजे के बाद मिली, जब लोग मंदिर पहुंचे. उन्होंने इस घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना की. मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरों में भी घटना कैद हो गई. तत्काल एक्शन मोड में आई पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें सुबह होते ही दबोच लिया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.