कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). यह राजीनामें का दौर चल रहा था. युवती ने एक मनचले युवक पर पुलिस में परेशान करने का मामला दर्ज करवाया था. दोनों ओर से राजीनामें का अंतिम चरण चल रहा था. इस बीच युवती मांग करती है कि मुझे उस लड़के को देखना है जिसने मुझे परेशान किया. थानाधिकारी ने उस लड़के से मिलाया. इस दौरान युवती ने युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया और थानाधिकारी के सामने ही अपने पैर छुयाए.
ये पूरा घटनाक्रम जिले के कुशलगढ़ थाने का है जहां थानाधिकारी के चेंबर में ही रविवार को देर शाम एक युवती ने एक युवक को अपनी गलती का एहसास कराने के लिए कसकर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद युवती ने अपने पैर भी छुआ कर माफी मंगवाई. जानकारी अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती ने 30 अगस्त को कुशलगढ़ थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया था कि उसे अज्ञात युवक फोन पर धमकियां दे रहा था. जिसके बाद युवक के नंबर सहित पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी जिसके आधार पर रविवार को आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर कुशलगढ़ थाने ले आई जहां पर आपसी राजीनामे का दौर चलता रहा.
पढ़ें: राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी
इसके बाद देर शाम को दोनों पक्षों में आपसी राजीनामे की बात हुई. जिस पर पीड़िता ने थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया को जाकर कहा कि मैं युवक को देखना चाहती हूं और वह मुझसे माफी मांगेगा तभी उसे माफ करूंगी जिस पर थानाधिकारी ने युवक को अपने चेंबर में बुलाया जहां पर पीड़ित ने युवक को अपनी गलती का एहसास कराते हुए थाना अधिकारी की मौजूदगी में ही सरेआम जमकर तमाचा मारा. जिसके बाद युवती ने युवक को अपने पैर छुआएं. इसके बाद पीड़िता युवती चली गई तो वहीं आपसी राजीनामा पेश होने के बाद आरोपी युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया.