बांसवाड़ा. राज्यपाल कलराज मिश्र के बांसवाड़ा आगमन के दौरान तलवाड़ा हवाई पट्टी पर कथित तौर पर भाजपा नेता हकरु मईड़ा के साथ हुए दुर्वय्वहार का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इस मामले में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और एसपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए.
इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डिप्टी प्रभाती लाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री बामणिया और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- प्यार के साइड इफेक्टः प्रेम विवाह करने पर युवती के परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
वहीं, इस मामले में भाजयुमों नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में राज्यमंत्री पर कई आरोप लगाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मईडा पार्टी के वरिष्ठ नेता है और गत विधानसभा चुनाव में बांसवाड़ा विधानसभा से बतौर कैंडिडेट चुनाव लड़ा है.