बांसवाड़ा. धरियाबाद के पास गुरुवार शाम एक टेंपो पलट गया. इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. जबकि 5 घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के निकट एक टेंपो पलटने से उसमें सवार सभी 14 लोग घायल हो गए. घायलों में एक डेढ़ माह के बच्चे सहित तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों के परिजनों ने बताया कि एक गर्भवती महिला को ससुराल से मायके छोड़ने जा रहे थे. तभी पीपरोंन के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार सभी लोगों के कहीं ना कहीं चोट लगी है. घायलों ने घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी. जब घरवाले मौके पर आ गए, तो 108 एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया गया.
पढ़ेंः डूंगरपुरः आसपुर में अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, एक की मौत, तीन घायल
इसके बाद बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में करगी, रुकमणी, गला को उपचार के लिए भर्ती कराया है. इन लोगों के साथ ही एक डेढ़ माह के बच्चे को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल एमजी अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है और स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. उन्होंने बताया कि अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.
नहीं पता टेंपो कैसे हुआ अनियंत्रितः परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि टेंपो कैसे अनियंत्रित होकर पलट गया. जब ड्राइवर से बात होगी, तो वही बताएगा कि आखिर क्या हुआ था. फिलहाल हमारी ड्राइवर से बात नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ वहां से महात्मा गांधी अस्पताल नजदीक पड़ता है. इसलिए गंभीर घायलों इसमें भर्ती करवाया गया है.