कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कस्बे के छोटी पंचायत के बिहारीपुरा गांव में सरपंच पद के उम्मीदवार के समर्थकों की दबंगई और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मिली धमकी के बाद 3 परिवार के सदस्य अपने घर छोड़ मवेशियों के साथ देर रात थाने पहुंचे और रिपोर्ट देकर मदद की गुहार लगाई.
थाना अधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि मामले में पीड़ितों को पुलिस जाब्ते के साथ रात में ही घर पहुंचाया गया और चारों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी रिपोर्ट में जैमा पत्नी बसल दामों में बताया कि गांव के ही मानू,सुखलाल, हकरा, जमसन, मांगीलाल पंचायत चुनाव के बाद से पुष्पा, सेवा, एटली और उसके परिवार के साथ गाली गलौच कर जान से मारने और गांव छोड़कर चले जाने धमकी दे रहे हैं. चारों आरोपियों ने मारपीट की और खेत के साथ घर पर भी कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें- जयपुरः महिला सशक्तिकरण के तहत 2185 छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
जिसके बाद वैभव ईश्वर सहित जान बचाकर घर से निकल गए. आरोपियों ने गांव में दोबारा देखने पर जान से मारने की धमकी दी हैं. वहीं पुलिस ने शांतिभंग करने के मामले में चारों आरोपियों को कुशलगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. जहां सभी आरोपियों को पांबद किया गया.