बांसवाड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ, छात्र वर्ग- 14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज - Tribal Minister Arjun Singh Bamnia
बांसवाड़ा में प्रारंभिक शिक्षा विभाग 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. बता दें कि जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने उद्घाटन कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की.
बांसवाड़ा. जिले के एमएसबी स्टेडियम में शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसमें जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मुख्य अतिथि के रुप में उद्घाटन की विधिवत घोषणा करते हुए छात्र वर्ग-14 की इस प्रतियोगिता का आगाज किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष जैनेंद्र त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि बोहरा समुदाय के आमीन, पूर्व नगर सभापति राजेश टेलर, विकेश मेहता आदि का शिक्षा विभाग द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. वहीं मंत्री बामनिया ने विधिवत घोषणा के बाद ध्वजारोहण कर जयपुर-बूंदी के बीच होने वाले उद्घाटन मैच को हरी झंडी दिखाई.
इस दौरान मंत्री बामनिया ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए बच्चों को बांसवाड़ा की प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू करवाने के लिए मानगढ़ धाम, माही डैम, त्रिपुरा सुंदरी आदि स्थानों पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसका पूरा खर्चा वे खुद वहन करेंगे. अध्यक्ष पद से त्रिवेदी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भविष्य बनाया जा सकता है. जिला शिक्षा अधिकारी मावजी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ेंः कश्मीर के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती: आरिफ मोहम्मद खान
समारोह के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 33 जिलों के अलावा सादुल शहर की टीम सहित करीब 700 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. प्रतिदिन एमएसबी सहित चार ग्राउंड पर 12 मैच होंगे.
वहीं उद्घाटन मैच जयपुर और बूंदी के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा न्यू लाइव माध्यमिक स्कूल इंदिरा कॉलोनी को सौंपा गया है. स्कूल के मोहम्मद शाहिद पठान ने बताया कि सभी टीमों के ठहराव और खानपान की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है. हमारा प्रयास 25 सितंबर तक फाइनल मैच कराना रहेगा, जिसके बाद 26 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा.
Body:प्रारंभ में मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री बामणिया कार्यक्रम के अध्यक्ष जैनेंद्र त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि बोहरा समुदाय के आमीन, पूर्व नगर सभापति राजेश टेलर, विकेश मेहता आदि का शिक्षा विभाग द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाl यहां मंत्री बामनिया ने विधिवत घोषणा के बाद ध्वजारोहण कर जयपुर बूंदी के बीच उद्घाटन मैच को हरी झंडी दिखाईl इस दौरान मंत्री बामनिया ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए बच्चों को बांसवाड़ा की प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू करवाने के लिए मानगढ़ धाम माही डैम त्रिपुरा सुंदरी आदि स्थानों पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसका पूरा खर्चा वे खुद वहन करेंगेl इसका प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने करतल ध्वनि से स्वागत कियाl अध्यक्ष पद से त्रिवेदी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपना भविष्य बनाया जा सकता हैl जिला शिक्षा अधिकारी मावजी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत कियाl
Conclusion:समारोह के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दीl इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 33 जिलों के अलावा सादुल शहर की टीम सहित करीब 700 विद्यार्थी भाग ले रहे हैंl प्रतिदिन एमएसबी सहित चार ग्राउंड पर 12 मैच होंगेl उद्घाटन मैच जयपुर और बूंदी के बीच खेला गयाl प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा न्यू लाइव माध्यमिक स्कूल इंदिरा कॉलोनी को सौंपा गया हैl स्कूल के मोहम्मद शाहिद पठान ने बताया कि सभी टीमों के ठहराव और खानपान की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई हैl हमारा प्रयास 25 सितंबर तक फाइनल मैच कराना रहेगाl 26 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगाl
बाइट...... मोहम्मद शाहिद पठान आयोजन प्रभारी