बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र के मोकमपुरा ग्राम पंचायत में सेवा सदन विद्यालय में मंगलवार सुबह अभ्यास के दौरान एक छात्र के गले में भाला (Student Injured with Javelin in Banswara) घुस गया. घायल हुए दसवीं के छात्र को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद सीटी स्कैन कराने को कहा है. फिलहाल डॉक्टर ने सीटी स्कैन के बाद स्थिति साफ होने की बात कही है. उसका प्राथमिक उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए शुभम पुत्र कालू के परिजन नितेश ने बताया कि सुबह विद्यालय में अभ्यास किया जा रहा था. सबसे पहले शुभम ने भाला फेंका. इसके बाद दूसरे छात्र की बारी आई. इस दौरान दूसरे छात्र ने जैसे ही भाला फेंका वो शुभम के गले में घुस गया. स्कूल के स्टाफ तत्काल शुभम को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी गई. प्राथमिक उपचार के बाद इसे एमजी अस्पताल लाया गया.
पढ़ें. राजस्थान : स्कूल टीचर का टॉर्चर, पिटाई से छात्र की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर
डॉक्टर बोले सीटी स्कैन के बाद पता चलेगा : वरिष्ठ फिजिशयन डॉ जिमेश पंड्या ने बताया ने बताया (Student Injured with Javelin During Practice) कि हमने सर्जन को भी दिखा दिया है. सीटी स्कैन करने के लिए कहा है. सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति क्लियर होगी. प्राथमिक उपचार भी शुरू कर दिया है.