ETV Bharat / state

बारिश के लिए रचाया मेंढक-मेंढकी का विवाह, जानें क्या है राजस्थान की आदिवासी मान्यता

बारिश नहीं होने पर ऐसा माना जाता है कि इंद्र देव रूठ गए हैं. यही वजह है कि रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह की कवायद की जाती है. राजस्थान के आदिवासी बहुल जिले बांसवाड़ा में भी बारिश की कामना को लेकर एक अनूठी मान्यता है. यहां मेंढक और मेंढकी का ब्याह रचाया जाता है. मान्यता है कि इस तरह के टोटके करने के बाद इंद्र देव खुश होते है और बारिश आती है.

बारिश की कामना में रचाया मेंढक-मेंढकी का विवाह
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:38 PM IST

बांसवाड़ा. बारिश की कामना को लेकर देशभर में विभिन्न प्रकार के टोटकों को आजमाया जा रहा है. वहीं आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए वर्षों से एक परंपरा चली आ रही है. इसके तहत यहां मेंढक और मेंढकी का विवाह रचाया जाता है.

यह पूरा आयोजन ढेकली माता बाजार के व्यापारी करते हैं. जिसमें समाज के हर वर्ग से लोग शामिल होते हैं. अच्छी बारिश की कामना को लेकर बुधवार को शहर में बांसवाड़ा जिले में बुधवार अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी के जोड़े को इत्र के पानी में नहलाया गया. इसके बाद नए कपड़े पहनाए गए. नए कपड़े पहनाने से पहले दोनों को कलावा बांधकर तिलक आदि भी किया गया.

बारिश की कामना में रचाया मेंढक-मेंढकी का विवाह

शादी के लिए बनाए गए मंडप में सात फेरे दिलाए गए. इस दौरान कई लोग ढोल नगाड़ों पर जमकर नृत्य भी कर रहे थे. यह आयोजन हमेशा की तरह इस बार भी क्रांतिकारी तरुण मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मदहोश की ओर से किया गया. अशोक मदहोश बीते कई सालों से यह आयोजन करते आ रहे हैं.

मदहोश ने कहा कि जीव जंतुओं को परेशान करना उनका मकसद कतई नहीं है. इसलिए जिस तालाब से मेंढक को पकड़कर लाते हैं. उन्हें उसी तालाब में शादी के बाद वापस छोड़ जाते हैं. व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मदहोश का दावा है कि उनके इस तरह के आयोजन से हमेशा बारिश होती है. उन्हें विश्वास है कि एक-दो दिन में निश्चित रूप से बारिश होगी.

बांसवाड़ा. बारिश की कामना को लेकर देशभर में विभिन्न प्रकार के टोटकों को आजमाया जा रहा है. वहीं आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए वर्षों से एक परंपरा चली आ रही है. इसके तहत यहां मेंढक और मेंढकी का विवाह रचाया जाता है.

यह पूरा आयोजन ढेकली माता बाजार के व्यापारी करते हैं. जिसमें समाज के हर वर्ग से लोग शामिल होते हैं. अच्छी बारिश की कामना को लेकर बुधवार को शहर में बांसवाड़ा जिले में बुधवार अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी के जोड़े को इत्र के पानी में नहलाया गया. इसके बाद नए कपड़े पहनाए गए. नए कपड़े पहनाने से पहले दोनों को कलावा बांधकर तिलक आदि भी किया गया.

बारिश की कामना में रचाया मेंढक-मेंढकी का विवाह

शादी के लिए बनाए गए मंडप में सात फेरे दिलाए गए. इस दौरान कई लोग ढोल नगाड़ों पर जमकर नृत्य भी कर रहे थे. यह आयोजन हमेशा की तरह इस बार भी क्रांतिकारी तरुण मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मदहोश की ओर से किया गया. अशोक मदहोश बीते कई सालों से यह आयोजन करते आ रहे हैं.

मदहोश ने कहा कि जीव जंतुओं को परेशान करना उनका मकसद कतई नहीं है. इसलिए जिस तालाब से मेंढक को पकड़कर लाते हैं. उन्हें उसी तालाब में शादी के बाद वापस छोड़ जाते हैं. व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मदहोश का दावा है कि उनके इस तरह के आयोजन से हमेशा बारिश होती है. उन्हें विश्वास है कि एक-दो दिन में निश्चित रूप से बारिश होगी.

Intro:बारिश की कामना में रचाया मेंढक मेंढकी का विवाह
बांसवाड़ा। बारिश की कामना को लेकर देशभर में विभिन्न प्रकार के टोटकों को आजमाएं जाते हैं। आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए वर्षों से एक परंपरा चली आ रही है। इसके तहत यहां मेंढक और मेंढकी का विवाह रचाया जाता हैl आश्चर्य की बात तो यह है कि यह पूरा आयोजन ढेकली माता बाजार के व्यापारी करते हैं जिसमें समाज के हर वर्ग से लोग शामिल होते हैंl जिसमें शहर का हर वर्ग शामिल होता हैl Body:अच्छी बारिश की कामना को लेकर बुधवार को शहर में बांसवाड़ा जिले में आज अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी के जोड़े को इत्र के पानी में नहलाया गया। इसके बाद नए कपड़े पहनाए गए। नए कपड़े पहनाने से पहले दोनों को कलावा बांधकर तिलक आदि भी किया गया। नए कपड़ा पहनाने के बाद उनकी सगाई कराई गई। शादी के लिए बनाए गए मंडप में सात फेरे दिलाए गए । इस दौरान समाज के कई लोगों और दुकानदारों ने रुपयों से न्योछावर भी की। वहीं दूसरी तरफ कई लोग ढोल नगाड़ों पर जमकर नृत्य भी कर रहे थे। यह आयोजन हमेशा की तरह इस बार भी क्रांतिकारी तरुण मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मदहोश की ओर से किया गया। अशोक मदहोश बीते कई वर्ष से यह आयोजन करते आ रहे हैं। Conclusion:मदहोश ने कहा कि जीव जंतुओं को परेशान करना उनका मकसद कतई नहीं है। इसलिए जिस तालाब से मेंढक को पकड़कर लाते हैं उन्हें उसी तालाब में शादी के बाद वापस छोड़ जाते हैं। व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मदहोश का दावा है कि उनके इन इस आयोजन से हमेशा बारिश होती है। एक बार उन्होंने 48 डिग्री टेंपरेचर में यह आयोजन किया तो उस साल भारी बारिश हुई। आज शादी कराई गई हैl उन्हें विश्वास है कि एक-दो दिन में निश्चित रूप से बारिश होगी।

बाइट.. अशोक मदहोश व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.