ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः भगवान बन कर आई SDRF की टीम, टापू से अधेड़ का किया रेस्क्यू - mahi dam news

जिले के घाटोल उपखण्ड के मुडासेल में शनिवार को मछली पकड़ने गया अधेड़ माही नदी के टापू पर फंस गया. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशकत के बाद रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला.

ndrf rescue operation in banswara, रेस्कयू ऑपरेशन
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:54 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखण्ड के मुडासेल में शनिवार को मछली पकड़ने गया अधेड़ माही नदी के टापू पर फंस गया. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशकत के बाद रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला. दरअसल, खमेर ठान क्षेत्र के मुडासेल में आकरिया निवासी बदिया पुत्र कानजी माही नदी पर शनिवार सुबह मछली पकड़ने गया था.

टापू से रेस्क्यू कर अधेड़ को निकाला बाहर

जहां नदी की चट्टान पर बैठ कर बदिया मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान माही डैम के गेट खोलने से नदी का जल स्तर देखते ही देखते बढ़ गया. जहां बदिया कुछ समझ पाता इससे पहले ही माही नदी का पानी चारो ओर फैल गया और बदीया टापू पर फंस गया. वहीं जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन तुरंत कानडा सरपंच के पास पहुंचे और खमेरा थाना पुलिस से मदद मांगी. सूचना पर खमेरा थाना सीआई देवीलाल जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ बचाव कार्य शुरु किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो जिला कलेक्टर से मदद मांगी गई.

पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से एसडीआरएफ की टीम और बांसवाडा एसपी केसर सिंह को मौके पर भेजा. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने ने बचाव कार्य शुरू किया. जिसमें करीब तीन घंटे की कड़ी मशकत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल कर नांव की सहायता से पानी में फसे बदिया को रेस्क्यू कर बाहर निकला.

जिसके बाद टीम बदिया को खमेरा थाना ले आई जहां बदिया का मेडिकल करवाकर कानडा सरपंच कांजी भाई को सुपुर्द कर दिया. वहीं बदिया ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मेरे लिए भगवान बनकर आई और मुझे बचा लिया. बदिया ने बताया कि मैने जीने की उम्मीद ही खो दी थी.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

वहीं बदिया को रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम को देख बदिया के चेहरे पर जिंदगी की जंग जितने की रोनक आ गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को देख बदिया टापू से दौड़ता हुआ टीम की ओर आया और नाव में बैठ गया. वहीं जब अधेड़ के टापू पर फंसे होने की सूचना पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा को मिली तो उन्होंने सचिवालय फोन कर वायु सेना की मदद मांगी. लेकिन मौसम खराब होने के चलते वायु सेना की मदद नही मिल पाई. जिसके बाद बांसवाडा जिला कलेक्टर ने एसडीआरएफ की टीम भेजी.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखण्ड के मुडासेल में शनिवार को मछली पकड़ने गया अधेड़ माही नदी के टापू पर फंस गया. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशकत के बाद रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला. दरअसल, खमेर ठान क्षेत्र के मुडासेल में आकरिया निवासी बदिया पुत्र कानजी माही नदी पर शनिवार सुबह मछली पकड़ने गया था.

टापू से रेस्क्यू कर अधेड़ को निकाला बाहर

जहां नदी की चट्टान पर बैठ कर बदिया मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान माही डैम के गेट खोलने से नदी का जल स्तर देखते ही देखते बढ़ गया. जहां बदिया कुछ समझ पाता इससे पहले ही माही नदी का पानी चारो ओर फैल गया और बदीया टापू पर फंस गया. वहीं जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन तुरंत कानडा सरपंच के पास पहुंचे और खमेरा थाना पुलिस से मदद मांगी. सूचना पर खमेरा थाना सीआई देवीलाल जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ बचाव कार्य शुरु किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो जिला कलेक्टर से मदद मांगी गई.

पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से एसडीआरएफ की टीम और बांसवाडा एसपी केसर सिंह को मौके पर भेजा. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने ने बचाव कार्य शुरू किया. जिसमें करीब तीन घंटे की कड़ी मशकत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल कर नांव की सहायता से पानी में फसे बदिया को रेस्क्यू कर बाहर निकला.

जिसके बाद टीम बदिया को खमेरा थाना ले आई जहां बदिया का मेडिकल करवाकर कानडा सरपंच कांजी भाई को सुपुर्द कर दिया. वहीं बदिया ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मेरे लिए भगवान बनकर आई और मुझे बचा लिया. बदिया ने बताया कि मैने जीने की उम्मीद ही खो दी थी.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

वहीं बदिया को रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम को देख बदिया के चेहरे पर जिंदगी की जंग जितने की रोनक आ गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को देख बदिया टापू से दौड़ता हुआ टीम की ओर आया और नाव में बैठ गया. वहीं जब अधेड़ के टापू पर फंसे होने की सूचना पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा को मिली तो उन्होंने सचिवालय फोन कर वायु सेना की मदद मांगी. लेकिन मौसम खराब होने के चलते वायु सेना की मदद नही मिल पाई. जिसके बाद बांसवाडा जिला कलेक्टर ने एसडीआरएफ की टीम भेजी.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-माहि नदी में मछली पकड़ने गया अधेड़ पानी में फसा, sdrf की टीम ने 3 घन्टे कड़ी मशकत के साथ अपनी जान जोखिम में डाल रेस्क्यू कर बाहर निकाला|Body:घाटोल उपखण्ड के मुडासेल में शनिवार को मछली पकड़ने गया अधेड़ माहि नदी के टापू पर फस गया जिसे sdrf की टीम ने 3 घन्टे कड़ी मशकत के साथ अपनी जान जोखिम में डाल रेस्क्यू कर बाहर निकाला तब जाकर प्रशासन ने राहत की साँस ली दरअसल ख्मेर ठान क्षेत्र के मुडासेल में आकरिया निवासी बदिया पुत्र कानजी जाती निनामा मुडासेल माहि नदी पर शनिवार सुबह 8 बजे मछली पकड़ने गया माही नदी की चट्टान पर बैठ मछली पकड़ रहा था इसी दौरान माहिडेम के गेट खोलने से माहि नदी का जल स्तर देखते ही देखते बढ़ गया बदिया कुछ समझ पाटा इससे पहले माहि का पानी चोरो और फेल गया और बदीया टापू पर फस गया बदिया के हाथ पैर फुल गए परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही बदिया के परिजन तुरंत कानडा सरपंच के पास पहुचे और खमेरा थाना पुलिस से मदद मानी सुचना पर ख्मेरा थाना ci देवीलाल माय जाप्ता मोके पर पहुचे और अपनी और से बचाव का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी तो जिला कलक्टर से मदद मागी जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल प्रभाव से sdrf की टीम व बांसवाडा एसपी केसर सिंह को मौके पर भेजा और करीब 11 बजे sdrf की टीम ने ने बचाव कार्य शुरू किया करीब तीन घंटे की कड़ी मशकत के बाद sdrf की टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल नांव की सहायता से पानी में फसे बदिया को रेस्क्यू कर बाहर निकला|Conclusion:भगवान बनकर आई sdrf की टीम ने

बदिया को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और टीम बदिया को ख्मेर थाना ले कर आई यंहा बदिया का मेडिकल करवाकर कानडा सरपंच कांजी भाई को सुपुर्द किया बदिया ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा की पुलिस और sdrf की टीम ने मेरे लिए भगवान बनकर आई और मुझे बचा लिया नही तो में उम्मीद ही खो चूका था बदिया को रेस्क्यू करने पहुची sdrf की टीम को देख बदिया के चेहरे पर जिन्दगी की जंग जितने की रोनक आ गई टीम को देख टीम की और दौड़ता हुआ गया और नांव में बेठ गया|

पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने सचिवालय फोन कर वायु सेना के लिए मागी मदद

माहि टापू पर अधेड़ के फसने की जानकारी पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा को मिली तो नानालाल निनामा ने तुरंत जयपुर सचिवालय को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए वायु सेना की मदद मांगी लेकिन खराब मौसम के चलते वायु सेना की मदद नही मिल पाई जिसके बाद बांसवाडा जिला कलक्टर द्वारा sdrf की टीम भेजी गई |
बाईट -1. केसर सिंह (एसपी बांसवाड़ा )
2.नरेश चौहान (सब इंस्पेक्टर, Sdrf)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.