बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बांसवाड़ा में सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री देने के नाम पर जनता को धोखा दे रही है. इससे ज्यादा तो 4000 करोड़ रुपए फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूले जाएंगे.
पूनिया ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता को 100 यूनिट फ्री बिजली देना एक तरह का छलावा है. इससे ज्यादा तो सरकार फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 4000 करोड़ रुपए वसूल रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. यह भी पूरी होती दिखाई नहीं दे रही. उन्होंने कहा जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में शपथ ली थी. उसी दिन दो-दो मुख्यमंत्री के नारे लगाए गए थे. पार्टी की यही कलह आज जनता पर भारी पड़ रही है.
पार्टी भले ही इसे अंदरूनी राजनीति कहे, लेकिन इससे जनता का नुकसान हो रहा है. सरकार के खिलाफ उनके ही लोग आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है. विधायक और मंत्री ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज प्रदेश भर में बिजली और पानी का संकट बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार की हर घर जल योजना में एक करोड़ लोगों को लाभ देना था जबकि अभी तक 6000000 को ही लाभ मिला है. सरकार अपनी अंतर्कलह से बाहर भी नहीं आ पा रही है.
जेडीएस का वर्चस्व खत्म, इसलिए कांग्रेस को लाभः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वहां पर जेडीएस का वर्चस्व खत्म हो गया. इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर कई ऐसी सीटें हैं जिन पर बीजेपी बहुत कम मार्जिन से हारी है. आने वाले दिनों में जब लोकसभा के चुनाव होंगे, तब निश्चित रूप से भाजपा को ही फायदा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा 50 साल तक देश में यही सोच रही कि देश पर केवल गांधी परिवार ही राज कर सकता है.
पढ़ेंः फ्यूल सरचार्ज को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
कांग्रेस मानहानि का भुगतान करे, तो बिक जाएगी पार्टीः उन्होंने कहा कांग्रेस के द्वारा बीजेपी और प्रधानमंत्री पर ऐसे ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि उनके मानहानि के केस हों, तो कांग्रेस पार्टी जुर्माना देते-देते बिक जाएगी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को कितना बुरा भला कहा है, सभी जानते हैं. उनकी बातों का कोई तार्किक आधार नहीं, केवल टीआरपी लेने का जरिया था. उन्होंने कहा कि जनता के काम करने में कांग्रेस हमेशा पीछे रहती है और यही कारण है कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने समय पर कोयला नहीं खरीदा. अब बिजली संकट पैदा हो गया है, तो कह रहे हैं कि हमें कोयला मिला ही नहीं. आज प्रदेश की जनता बिजली पानी के लिए दर-दर भटक रही है. डॉ सतीश पूनिया दानपुर क्षेत्र में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी का झालावाड़ में प्रदर्शनः झालावाड़ में अघोषित बिजली कटौती और विद्युत बिलों में जोड़े जा रहे मनमाने फ्यूल सरचार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में शहर में वाहन रैली निकाली. इस दौरान सहायक अभियंता डिस्कॉम कार्यालय झालरापाटन पहुंचकर एईएन सुनील महावर का घेराव किया. संजय जैन ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करते हुए अनावश्यक राशि वसूल की जा रही है. वहीं लोड सेडिंग के नाम पर अघोषित बिजली कटौती भी की जा रही, जिससे भीषण गर्मी के दिनों में आमजन परेशान हो रहा है.