ETV Bharat / state

पूनिया का 17वां सवाल : नॉन TSP क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा... - पूनिया का 17वां सवाल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में बुधवार को आखरी दिन था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 17वां सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा ? इससे खाली होने वाले पदों पर जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी ?

Satish Poonia 17th Question to Rahul Gandhi
Satish Poonia 17th Question to Rahul Gandhi
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:38 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन था. राहुल गांधी की यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अलवर जिले से हरियाणा में प्रवेश कर गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 17वां सवाल किया. पूनिया ने कुशलगढ़ में जन आक्रोश सभा के दौरान पूछा कि नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा ? इससे खाली होने वाले पदों पर जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी ?

17वां सवाल : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झूठ बोलते हैं. वह कहते हैं कि (Satish Poonia 17th Question to Rahul Gandhi) कांग्रेस पार्टी नॉन टीएसपी एरिया के लोगों का तबादला उनके क्षेत्र में करेगी और जो सीटें खाली होंगी उन सीटों को टीएसपी नौजवानों से भरी जाएगी. राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि नॉन टीएसपी के लोगों का तबादला कब होगा ?जो सीटें खाली होंगी उन सीटों पर शिक्षकों के लिए टीएसपी के नौजवानों की भर्ती कब होगी ?

पढ़ें : पूनिया का 16 वां सवाल : वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले बढ़े, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?

अब तक ये पूछे सवाल :

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. राजस्थान की जो 30 फीसदी जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?

पांचवा सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?

6वां सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?

सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है, राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल है, 10 रुपये महंगा डीजल है. प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल पेट्रोल कब सस्ता होगा ?

आठवां सवाल - गहलोत सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताया कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा ?

9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी ?

10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है उससे आम जनता का बुराहाल है. सड़कों में गड्ढा भाई गड्ढों में सड़क पता ही नही चलता. राहुल गांधी बताए कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी ?

11वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी, वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब रोक लगेगी ?

12वां सवाल - क्या राहुल गांधी इस महामारी के दौरान गोवंश को खोने वाले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कहेंगे ?

13वां सवाल - राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं का विस्तार कब होगा ?

14वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेंगी ?

15वां सवाल - राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?

16वां सवाल - वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन था. राहुल गांधी की यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अलवर जिले से हरियाणा में प्रवेश कर गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 17वां सवाल किया. पूनिया ने कुशलगढ़ में जन आक्रोश सभा के दौरान पूछा कि नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उनके क्षेत्रों में तबादला कब होगा ? इससे खाली होने वाले पदों पर जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी ?

17वां सवाल : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झूठ बोलते हैं. वह कहते हैं कि (Satish Poonia 17th Question to Rahul Gandhi) कांग्रेस पार्टी नॉन टीएसपी एरिया के लोगों का तबादला उनके क्षेत्र में करेगी और जो सीटें खाली होंगी उन सीटों को टीएसपी नौजवानों से भरी जाएगी. राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि नॉन टीएसपी के लोगों का तबादला कब होगा ?जो सीटें खाली होंगी उन सीटों पर शिक्षकों के लिए टीएसपी के नौजवानों की भर्ती कब होगी ?

पढ़ें : पूनिया का 16 वां सवाल : वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले बढ़े, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?

अब तक ये पूछे सवाल :

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. राजस्थान की जो 30 फीसदी जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?

पांचवा सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?

6वां सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?

सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है, राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल है, 10 रुपये महंगा डीजल है. प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल पेट्रोल कब सस्ता होगा ?

आठवां सवाल - गहलोत सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताया कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा ?

9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी ?

10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है उससे आम जनता का बुराहाल है. सड़कों में गड्ढा भाई गड्ढों में सड़क पता ही नही चलता. राहुल गांधी बताए कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी ?

11वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी, वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब रोक लगेगी ?

12वां सवाल - क्या राहुल गांधी इस महामारी के दौरान गोवंश को खोने वाले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कहेंगे ?

13वां सवाल - राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं का विस्तार कब होगा ?

14वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेंगी ?

15वां सवाल - राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?

16वां सवाल - वागड़ अंचल में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे, इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उचित कदम उठाएगी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.