बांसवाड़ा. जिले में नगर परिषद की ओर से गत वर्ष सफाई कर्मचारी भर्ती में 2 से अधिक संतान के मामले की पुष्टि के बाद एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया गया था. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में छूट के बाद आखिरकार नगर परिषद ने मंगलवार को ऐसे 13 कर्मचारियों को फिर से नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. इन कर्मचारियों के पुलिस और मेडिकल आदि प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही उन्हें कार्यभार दिया जाएगा.
बता दें कि नगर परिषद की ओर से कुल 219 पदों के लिए लॉटरी निकाली गई थी, इनमें से 83 आवेदकों के खिलाफ आपत्ति जताते हुए वर्ष 2018 में नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं इनमें से 13 कर्मचारियों ने राजस्थान हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से उन्हें राहत देते हुए राज्य सरकार को नए सिरे से विचार करने के आदेश दिए गए.
पढ़ें- ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद जागा पंचायती राज विभाग, वेबसाइट किया अपडेट
कमेटी ने की सिफारिश
डायरेक्टर ऑफ लोकल बॉडी की ओर से हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में एक कमेटी गठित की गई. राज्य सरकार की अनुशंसा पर कमेटी की ओर से 2 से अधिक संतान के मामले में इन कर्मचारियों को राहत देते हुए बांसवाड़ा नगर परिषद को इन्हें नियुक्ति देने के आदेश दिए गए. साथ ही इस मामले में अपील नहीं करने के निर्देश दिए. सरकार के आदेश के बाद नगर परिषद की ओर से मंगलवार को इन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए.
सफाई के काम में होगा सुधार
नगर परिषद आयुक्त प्रभु लाल भाबोर ने बताया कि हमने सरकार के आदेशानुसार इन 13 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि इन सबकी प्रमाण पत्र जांच के बाद काम सौंप दिया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था में और सुधार आने की संभावना है.