बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाने में तीन माह से लापता युवती को सुपुर्द करने की मांग पर परिजनों ने थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान युवती के परिजन और पुलिस आमने-सामने हो गए. बताया जा रहा है कि परिजनों और ग्रामिणों ने युवती के साथ भी मारपीट करते हुए उसके बाल खींचने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित थाने में बैठाया. ग्रामिणों के आक्रोश को देखते हुए दूसरे थानों से भी पुलिस बल पहुंचा.
वहीं, कुशलगढ़ थानाधिकारी और डीएसपी के छुट्टी पर होने पर एडिशनल एसपी विपिन शर्मा और बागीदौरा डीएसपी गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और परिजनों की समझाइश की. जिसके बाद युवती को कुशलगढ़ तहसीलदार आरके मीणा के समक्ष पेश किया गया. इस दौरान युवती ने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताई. इसके बाद ही ग्रामीण और परिजन शांत हुए.
बता दें कि युवती तीन माह पहले कुशलगढ़ मामा बालेश्वर राजकिय महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने युवती की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं कुछ दिनों बाद परिजनों ने युवती के अपहरण होने की सूचना पर टिमेड़ा निवासी तोलिया राणा के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार को युवती और युवक को बागीदौरा के एक गांव से दस्तयाब किया और थाने लाई.
सूचना मिलने पर युवती के परिजन और ग्रामीण भी एक के बाद एक थाने पहुंचने लगे. सुबह युवती ने घर जाने से इंकार किया और युवक मनीष के साथ रहने की सहमति जताई. युवती के पूरी तरह से बालिग होने के कारण पुलिस उसे नारी निकेतन भेजने के लिए बांसवाड़ा लाने के लिए तैयार हुई, लेकिन बाहर पहुंचते ही ग्रामीणों और परिजनों ने युवती के साथ मारपीट की शुरू कर दी. पुलिस ने युवती को थाने में सुरक्षित बिठाया.
लोगों के आक्रोश को देखते हुए दुसरे थानों से भी जाब्ता कुशलगढ़ पहुंचा. ग्रामीणों ने युवती को परिजनों को सुपुर्द करने की मांग रखी.परिजनों को युवती से बात करने का मौका दिया तो वहां समझाइश के बाद युवती ने परिजनों के साथ जाने पर सहमति जताई. इसके बाद पुलिस ने युवती को तहसीलदार कुशलगढ़ के सामने पेश किया और बयान करवाकर परिजनों को सौप दिया.