बांसवाड़ा. जिले के भुवासा तालाब के निकट शनिवार सुबह एक कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस घटना में घायल हुए एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोहारिया थाना पुलिस ने इस शव को फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
यह भी पढ़ें-Kota Tragic Accident : लिफ्ट से गर्दन बाहर निकाल कर देखा, फंसने से युवक की मौत
लोहारिया थाना पुलिस के एएसआई इंद्रवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह बांसवाड़ा की तरफ से एक कार जा रही थी. तभी भुवासा गांव से निकलकर बाइक सवार संदीप पुत्र शंभू से निवासी भुवासा बांसवाड़ा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान कार ने बाइक को चपेट में ले लिया (Road Accident In Banswara). इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. किसी तरह लोगों को समझाया है और शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें- Road Accident in Bundi: ट्रक और ट्रोला के बीच भिड़ंत...1 की मौत, 4 घायल
घटनास्थल से भागने की कोशिश
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से भागने की फिराक में था, जिसे पकड़ लिया गया है. कार चालक और कार को लोहारिया थाने ले जाया गया है जहां आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजन की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.