बांसवाड़ा. बांसवाड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित कुपड़ा गांव में एक अनियंत्रित कार ने एक 8 साल की बच्ची को कुचल दिया (Road Accident In Banswara). जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक फरार है और गाड़ी पुलिस की कस्टडी में है. फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. यह घटना रविवार सुबह करीब 11:00 बजे की बताई गई है.
पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय सोनू पुत्री भंवर खींची अपने परिवार के साथ पास के ही मंदिर में दर्शन करने गई थी. वहां से जब परिवार लौट रहा था तब टोल नाके के निकट ही बच्ची और उसका परिवार छांव में खड़ा हो गया. उसी समय अनियंत्रित कार ने बच्ची को कुचल डाला. हालांकि यहां चालक ने गाड़ी रोकी और मानवता दिखाते हुए घायल बच्ची को गाड़ी में रखा और सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया. जहां डॉक्टर ने जांच करते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मौका पाकर चालक मौके से फरार हो गया. जबकि गाड़ी अस्पताल परिसर में ही खड़ी है.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Banswara : मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, 24 घायल
रोते बिलखते परिवार ने पुलिस को दी सूचना- बच्ची की मौत के बाद पूरा परिवार काफी देर तक रोता बिलखता रहा. इसके बाद कुछ परिजन आए और उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को भी कस्टडी में लिया. खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की रिपोर्ट लिखी जा रही थी.