बांसवाड़ा. हरिद्वार से कथा सुनकर लौट रहे परिवार की कार एक ट्रक में घुस गई. हादसे में बांसवाड़ा निवासी दंपती सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा मध्य प्रदेस के मंदसौर के पास सुबह के समय हुआ है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.
परिवार के अनुसार बांसवाड़ा निवासी गोपेश उपाध्याय (57) तीन दिन पहले अपने परिवार के साथ हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर आनंद गिरि महाराज की कथा में शामिल होने के लिए गए थे. उनकी कार में उनकी पत्नी रुचि उपाध्याय (55 वर्ष), साले की पत्नी दीपिका त्रिवेदी (42 वर्ष), 25 वर्षीय भाविनी उपाध्याय, 17 वर्षीय नित्य त्रिवेदी और कार ड्राइवर रियाज मौजूद थे. परिवार ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. सीमेंट से भरा ट्रक सड़क पर खड़ा था. अचानक से कार पीछे से इस ट्रक में जा घुसी.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गोपेश उपाध्याय, रुचि उपाध्याय, दीपिका त्रिवेदी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल भाविनी उपाध्याय, नित्य त्रिवेदी और कार ड्राइवर रियाज का मध्य प्रदेश में उपचार चल रहा है. घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. गोपेश उपाध्याय शिक्षक के साथ ही बांसवाड़ा में एक समाजसेवी के रूप में कार्य करते थे. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.