ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर से होगा सर्वे, 3 अगस्त तक का समय - Survey of people deprived of food security

बांसवाड़ा में खाद्य सुरक्षा से वंचित रहे जरूरतमंद गरीब परिवार और व्यक्तियों को योजना से जोड़ने लिए फिर से सर्वे करवाया जा रहा है. सरकार की ओ से आदेश के बाद जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. सर्वे का काम 3 अगस्त तक किया जाएगा.

Survey for food safety in Banswara, बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर से होगा सर्वे
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:20 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर से सर्वे करवाने जा रही है. सरकार के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में फिर से सर्वे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए 3 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी और स्थानीय निकाय के संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. आदेश के अनुसार पूर्व में जारी दिशा निर्देशों की निरंतरता में बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों का जन आधार के डेटाबेस में उपलब्ध सूचना को आधार पर सर्वे किया जाएगा. ऐसे परिवारों के फिर से सर्वे करने के साथ उनके पंजीयन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यह कार्रवाई ऑनलाइन होगी.

ये पढ़ें: बाड़मेर: 28 दिनों से बंद सब्जी मंडी को खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अपने आदेश में जिला कलेक्टर ने कहा कि, सर्वे से वंचित बेसाराम जरूरतमंद परिवारों के सर्वे के लिए जनाधार के डेटाबेस को उपयोग में लिया जाए. योजना में चयनित परिवारों को छोड़कर सभी परिवारों का डाटा जनाधार डेटाबेस से डाउनलोड कर प्राप्त किया जाए.

ये पढ़ें: सीकर: सरकारी कार्यालयों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप और बीएलओ के माध्यम से करवाया जाएगा. शहरी क्षेत्र में यह काम नगरीय निकाय और बीएलओ पूरा करेंगे. बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्ति परिवार मोबाइल एप ई-मित्र पर जाकर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं. जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि, सर्वे के दौरान बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों के इलाके में संबंधित उचित मूल्य की दुकान का ब्यौरा भी दर्ज किया जाए. जिससे संबंधित क्षेत्र में ही उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके और फिर से सर्वे की आवश्यकता नहीं रहे.

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर से सर्वे करवाने जा रही है. सरकार के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में फिर से सर्वे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए 3 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी और स्थानीय निकाय के संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. आदेश के अनुसार पूर्व में जारी दिशा निर्देशों की निरंतरता में बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों का जन आधार के डेटाबेस में उपलब्ध सूचना को आधार पर सर्वे किया जाएगा. ऐसे परिवारों के फिर से सर्वे करने के साथ उनके पंजीयन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यह कार्रवाई ऑनलाइन होगी.

ये पढ़ें: बाड़मेर: 28 दिनों से बंद सब्जी मंडी को खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अपने आदेश में जिला कलेक्टर ने कहा कि, सर्वे से वंचित बेसाराम जरूरतमंद परिवारों के सर्वे के लिए जनाधार के डेटाबेस को उपयोग में लिया जाए. योजना में चयनित परिवारों को छोड़कर सभी परिवारों का डाटा जनाधार डेटाबेस से डाउनलोड कर प्राप्त किया जाए.

ये पढ़ें: सीकर: सरकारी कार्यालयों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप और बीएलओ के माध्यम से करवाया जाएगा. शहरी क्षेत्र में यह काम नगरीय निकाय और बीएलओ पूरा करेंगे. बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्ति परिवार मोबाइल एप ई-मित्र पर जाकर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं. जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि, सर्वे के दौरान बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों के इलाके में संबंधित उचित मूल्य की दुकान का ब्यौरा भी दर्ज किया जाए. जिससे संबंधित क्षेत्र में ही उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके और फिर से सर्वे की आवश्यकता नहीं रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.